युवक पर चाकुओं से हमला, आरोपी फरार

                                       



लार्डगंज थाना क्षेत्र में वारदात
जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मोटर साइकिल रिपेयरिंग कराने घर से निकले युवक पर तीन युवकों ने चाकूओं से हमला कर घायल कर दिया।
थाने में कपिल गुप्ता, निवासी लेबर चौक, ने रिपोर्ट दर्ज कि वह गाड़ी रिपेयरिंग का काम करता है, सोमवार की शाम कुणाल कुशवाहा, एमआर 4 रोड दरयानी हाउस के सामने यादव कॉलोनी स्थित दुकान पर आया, तभी वहां काले रंग की बाइक पर लकी पटैल, यश तिवारी और श्रेयांश झारिया आए और उन्होंने कुणाल पर हमला कर दिया।
इसी दौरान जब उसने बीच बचाव किया तो लकी पटैल ने चाकू से हमला उसे घायल कर दिया। वारदात के बाद तीनों जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post