जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
जिला अस्पताल विक्टोरिया की लैब से कन्फर्मेशन हेतु भेजे गये 6 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट आज सोमवार की रात आईसीएमआर लैब से प्राप्त हो गई है। परीक्षण में सभी 6 सेम्पल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना के इन नये मामलों में पाटन के एक ही परिवार के पाँच सदस्य शामिल हैं। इनमें 78 वर्षीय वृद्ध सहित दो पुरुष एवं तीन महिलाएं शामिल हैं। इन सभी को विक्टोरिया अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा रहा है । इन पाँच व्यक्तियों के अलावा बल्दी कोरी की दफाई शीतला माई घमापुर की 62 वर्ष की महिला को भी प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया है। इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 317 हो गई है।
إرسال تعليق