जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भरत यादव ने जिले के अंतर्गत आने वाले सभी प्रायवेट स्कूलों व कॉलेजों से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिये डिप्टी क्लेक्टर मेघा पवार को अधिकृत किया है।
कलेक्टर भरत यादव द्वारा इस आशय के जारी आदेश में कहा गया है कि जिले के अंदर सभी प्रायवेट स्कूलों व कॉलेजों के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों जैसे - शिक्षकों के वेतन, छात्र-छात्राओं की फीस का भुगतान, छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति नहीं मिलने आदि से संबंधित सभी शिकायतों का निपटारा डिप्टी कलेक्टर मेघा पवार करेंगी। नागरिक अपनी शिकायतों के संबध में डिप्टी कलेक्टर मेघा पवार से उनके मोबाइल नम्बर 7587970516 पर सम्पर्क कर सकेंगे। शिकायतें एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नम्बर 0761- 2637500 पर भी की जा सकेंगी। शिकायती पत्रों का निराकरण कलेक्ट्रेट कार्यालय की शिकायत शाखा से संपादित होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है ।
إرسال تعليق