कैंट विधायक अशोक रोहाणी ने स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक के साथ किया भटौली में निर्माणाधीन ओपन थिएटर और विसर्जन कुंडों का निरीक्षण
जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा शहर में विकास कार्यों के साथ-साथ आम नागरिकों के मनोरंजन एवं एक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण प्रदान करने तथा स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शहर के प्रमुख स्थानों पर कलामंच ओपर थियेटर आदि का निर्माण कराया जा रहा है। कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी ने स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक के साथ ग्वारीघाट के भटौली स्थित विसर्जन कुंड एवं उसके समीप बन रहे ओपर थिएटर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विधायक श्री रोहाणी ने ओपन थिएटर एवं विसर्जन कुंडों को जल्द से जल्द तैयार कराने आदि के विषयों पर चर्चा की और महात्वपूर्ण सुझाव भी दिये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ओपन थिएटर से शहर को एक ओर नई पहचान मिलेगी वहीं दूसरी ओर ग्वारीघाट के भटौली स्थल आकर्षण का केन्द्र भी बनेगा। लोग यहाँ आकर मनोरंजित होंगे और एक स्वस्थ वातावरण में परिवार के साथ सुकून के पल बिता सकेंगे। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री रोहाणी ने अन्य विकास कार्यों के संबंध में भी चर्चा की और जनहित को ध्यान में रखते हुए महात्वपूर्ण सुझाव प्रदान किये। निरीक्षण के मौके पर वार्ड के पूर्व पार्षद रिंकू बिज, क्षेत्रीय नागरिक श्रीमती पद्धमावति बर्मन, घनश्याम यादव, श्रीमती विभा उपाध्याय, श्रीमती इन्दू महावर आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment