स्क्वाश खिलाड़ी रनीम ने लिया संन्यास


काहिरा। 


दुनिया की नंबर एक स्क्वाश खिलाड़ी रनीम अल वेलिली ने बृहस्पतिवार को खेल से संन्यास लेने की घोषणा की। वह किसी भी खेल में नंबर एक तक पहुंचने वाली पहली अरब महिला रही। 31 वर्ष की मिस्र की इस खिलाड़ी ने 2015 में पहली बार शीर्ष रैंकिंग हासिल की। इसके 2 साल बाद उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप जीती। उन्होंने कहा,‘स्क्वाश पिछले 25 साल से मेरी जिंदगी रहा है लेकिन अब अलविदा कहने का समय आ गया है।’ मिस्र की ही नूरान गौहर अब अगले सप्ताह नंबर एक खिलाड़ी बन जायेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post