डांडिया नृत्य देखकर थिरक उठे कार्यक्रम के अतिथि




कटनी। बाल गंगाधर तिलक वार्ड में महापौर प्रीति संजीव सूरी, नगर निगम के अध्यक्ष मनीष पाठक, बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 1 की पार्षद श्रीमती वंदना राजकिशोर यादव, नगर निगम में पूर्व कांग्रेस पार्षद दल नेता राजकिशोर यादव, प्रेम शंकर राय, आकाश गुप्ता अतिथि के रूप में संजय नगाइच के द्वारा आयोजित डांडिया नृत्य कार्यक्रम में शामिल हुए। अतिथियों ने मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों ने स्वयं डांडिया नृत्य कर विशाल जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। 


इस अवसर पर अतिथियों ने मां दुर्गा की महा आरती में आरती कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। वार्ड के सुनील यादव और अन्य साथियों ने अतिथियों का स्वागत कर इसी तरह धार्मिक कार्यों में सहयोग की अपील की। 

Post a Comment

Previous Post Next Post