जबलपुर। शारदीय नवरात्र के अवसर पर जगह-जगह जबलपुर में भंडारों का आयोजन किया गया। मां जगत जननी का प्रसाद सभी के हाथों तक पहुंचाने का कार्य सीमेंट के थोक व्यवसायी विशाल अग्रवाल और उनके परिवार के द्वारा गोपाल विहार, बल्देव बाग में भंडारे का विशाल आयोजन किया गया। जिसमें अग्रवाल परिवार के परिजनों ने सेवा भाव करते हुए सभी के हाथों तक मां जगत जननी का प्रसाद पहुंचाने का कार्य किया। इस अवसर पर प्रसाद पाने वालों की कतार लगी रही।
भंडारे में किया गया प्रसाद वितरण
अक्षर सत्ता
0
Post a Comment