रेल संरक्षा आयुक्त ने किया सघन निरीक्षण, कटनी-बीना तीसरी रेलवे लाइन परियोजना में आई नई प्रगति
जबलपुर | कटनी-बीना तीसरी रेलवे लाइन परियोजना के अंतर्गत गिरवर-गणेशगंज सेक्शन का निरीक्षण एवं कमीशनिंग प्रक्रिया के लिए रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) श्री मनोज अरोड़ा ने सोमवार, 10 मार्च 2025 को इस नवनिर्मित रेल खंड का गहन निरीक्षण किया।
गिरवर-गणेशगंज सेक्शन की कुल लंबाई 13 किमी है, जिसका निरीक्षण सीआरएस ने मोटर ट्रॉली से विस्तृत अध्ययन कर किया। इसके बाद, गणेशगंज-गिरवर सेक्शन में अधिकतम 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सफल स्पीड ट्रायल भी किया गया।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री एम.एस. हाश्मी, निर्माण विभाग एवं अन्य संरक्षा से जुड़े विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसके अलावा, जबलपुर मंडल से मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय), वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-2 सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी निरीक्षण प्रक्रिया में भाग लिया।
Post a Comment