गिरवर-गणेशगंज तीसरी रेललाइन का निरीक्षण, 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हुआ सफल ट्रायल


रेल संरक्षा आयुक्त ने किया सघन निरीक्षण, कटनी-बीना तीसरी रेलवे लाइन परियोजना में आई नई प्रगति

जबलपुर | कटनी-बीना तीसरी रेलवे लाइन परियोजना के अंतर्गत गिरवर-गणेशगंज सेक्शन का निरीक्षण एवं कमीशनिंग प्रक्रिया के लिए रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) श्री मनोज अरोड़ा ने सोमवार, 10 मार्च 2025 को इस नवनिर्मित रेल खंड का गहन निरीक्षण किया

गिरवर-गणेशगंज सेक्शन की कुल लंबाई 13 किमी है, जिसका निरीक्षण सीआरएस ने मोटर ट्रॉली से विस्तृत अध्ययन कर किया। इसके बाद, गणेशगंज-गिरवर सेक्शन में अधिकतम 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सफल स्पीड ट्रायल भी किया गया

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

इस महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री एम.एस. हाश्मी, निर्माण विभाग एवं अन्य संरक्षा से जुड़े विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इसके अलावा, जबलपुर मंडल से मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय), वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-2 सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी निरीक्षण प्रक्रिया में भाग लिया

कटनी-बीना तीसरी रेल लाइन परियोजना की मुख्य विशेषताएं

मध्य प्रदेश के दमोह और सागर जिले इस परियोजना का हिस्सा हैं।
यह रेल लाइन माल और यात्री परिवहन दोनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगी।
नए ट्रैक के निर्माण से रेल कनेक्टिविटी में सुधार होगा और यात्रा समय में कमी आएगी।
इस परियोजना से कटनी और बीना जिले के विभिन्न स्टेशनों के बीच निर्बाध रेल सेवा संभव होगी।
माल परिवहन को भी गति मिलेगी, जिससे व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

गिरवर-गणेशगंज सेक्शन पर हुए इस सफल ट्रायल रन और निरीक्षण के बाद तीसरी रेलवे लाइन के परिचालन की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। इस परियोजना के पूरा होने से यात्रियों को सुविधाजनक और तेज़ सफर मिलेगा, वहीं माल परिवहन की दक्षता में भी सुधार होगा

Post a Comment

Previous Post Next Post