शहर के समग्र विकास और सुंदरता को नया आयाम देगा जबलपुर नगर निगम का बजट 2025-26 : महापौर


जबलपुर। जबलपुर नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए तैयार किया गया आय-व्यय का अनुमानित बजट शहर के समग्र विकास, नागरिक सुविधाओं में व्यापक वृद्धि और जबलपुर को सुंदर और आधुनिक शहर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। यह बजट महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ की अध्यक्षता में आयोजित मेयर इन काउंसिल (एम.आई.सी.) की बैठक में पारित किया गया।

महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ ने बताया कि यह बजट न केवल पिछले वर्ष की तुलना में अधिक व्यवस्थित और विकासपरक है, बल्कि इसमें शहर को महानगर का स्वरूप देने और जबलपुर की ऐतिहासिक सुंदरता को नए सिरे से निखारने की परिकल्पना को साकार करने का संकल्प भी शामिल है। उन्होंने कहा कि यह बजट जबलपुर के देवतुल्य नागरिकों के लिए सुविधाओं और विकास की नई सौगात लेकर आएगा और इसे अब तक का सबसे बेहतर बजट कहा जा सकता है।

शहरवासियों को मिलेगा ‘माँ नर्मदा प्रसादम’ चौपाटी का तोहफा

एम.आई.सी. की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। इनमें श्रीनाथ की तलैया क्षेत्र में 'माँ नर्मदा प्रसादम - 25 भोग' नामक अत्याधुनिक चौपाटी के निर्माण का निर्णय शामिल है। इस चौपाटी में विभिन्न राज्यों और संस्कृतियों के स्वादिष्ट शुद्ध शाकाहारी व्यंजन एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे, जिससे जबलपुरवासी स्थानीय और देशभर के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।

महिलाओं के लिए ‘दीदी कैफे’ और ‘पालना घर’ की सौगात

महिलाओं को स्वरोजगार के बेहतर अवसर देने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए नगर निगम परिसर में ‘दीदी कैफे’ की स्थापना की जाएगी। यह कैफे नगर निगम के महिला एवं पुरुष अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वादिष्ट एवं स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराएगा।

इसके साथ ही महिला अधिकारियों और कर्मचारियों की सुविधा के लिए ‘पालना घर’ भी शुरू किया जाएगा, जहां वे अपने छोटे बच्चों के लालन-पालन और देखरेख की उत्तम व्यवस्था का लाभ उठा सकेंगी।

नीमच में सोलर प्लांट से हर साल 20 करोड़ की बचत

बैठक में महापौर ने नीमच में नगर निगम के सोलर प्लांट की स्थापना का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि सोलर प्लांट की स्थापना से नगर निगम को प्रतिवर्ष करीब 20 करोड़ रुपये की बिजली बिल में बचत होगी, जिससे नगर निगम की वित्तीय स्थिति भी सुदृढ़ होगी।

जल संकट और जलभराव से निपटने की तैयारी शुरू

महापौर ने बैठक में जल विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभी से जल संकट और जलभराव की स्थिति से बचने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकाल में किसी भी क्षेत्र में पेयजल संकट की स्थिति न बने और वर्षा ऋतु में जलभराव की समस्या न आए, इसके लिए समय रहते जरूरी कदम उठाए जाएं।

शहर के समग्र विकास का विजन

महापौर ने कहा कि यह बजट केवल आंकड़ों का दस्तावेज नहीं, बल्कि जबलपुर के सुनियोजित विकास की मजबूत नींव है। यह बजट जबलपुर को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित, स्वच्छ, सुंदर और आत्मनिर्भर शहर बनाने के संकल्प का प्रतिबिंब है।

बैठक में हुई व्यापक भागीदारी

एम.आई.सी. की बैठक में महापौर के साथ मेयर इन काउंसिल के सदस्य डॉ. सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी, विवेकराम सोनकर, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, श्रीमती रजनी कैलाश साहू सहित अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा, प्रशांत गोटिया, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, उपायुक्त श्रीमती अंकिता जैन, पी.एन. सनखेरे, कार्यपालन यंत्री नवीन लोनारे, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, सचिव के.सी. पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم