30 बिस्तरों वाले अस्पताल निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी पर युवा कांग्रेस का आक्रोश, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


बरगी नगर/जबलपुर। चरगवां क्षेत्र में निर्माणाधीन 30 बिस्तरों वाले आरोग्यम अस्पताल की निर्माण प्रक्रिया में गंभीर स्तर की अनियमितताएं और गुणवत्ता से समझौते को लेकर जिला ग्रामीण युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध का स्वर बुलंद किया है। इसी सिलसिले में युवा कांग्रेस जिला ग्रामीण चरगवां इकाई ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए निर्माण कार्य की गहन जांच कर दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की मांग रखी है।

इस संदर्भ में जिला ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष इंजीनियर चमन कौड़ी लाल राय ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि अस्पताल निर्माण कार्य पूरी तरह से ठेकेदार की मनमानी पर निर्भर है। निर्माण स्थल पर गुणवत्ता नियंत्रण का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं रहता, न ही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जा रहा है। निर्माण में प्रयोग हो रही सामग्री अत्यंत घटिया स्तर की है, जिससे अस्पताल की दीर्घकालिक मजबूती और जनहित पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

राय ने कहा कि निर्माण स्थल पर तकनीकी पर्यवेक्षण के अभाव में ठेकेदार मनमाने ढंग से निर्माण कार्य करवा रहा है, जो आने वाले समय में क्षेत्रवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ खिलवाड़ साबित हो सकता है। यदि जल्द ही इस लापरवाही और गुणवत्ता में गिरावट पर रोक नहीं लगाई गई, तो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता निर्माण कार्य को बाधित करने के साथ-साथ उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे।

ज्ञापन प्राप्त करने के बाद तहसीलदार महोदय ने युवा कांग्रेस प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि अस्पताल निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी और दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष चमन राय के साथ मनीष राय, रामकुमार सैयाम, रूप सिंह पटेल, दुर्गेश चडार, हरिप्रसाद, देवेंद्र प्रजापति, गिरधारी ठाकुर, नजीर खान, दीपक पटेल, हरि प्रजापति, गोलू पटेल, अजीत पटेल, चतुर जाटव, रामेश्वर ठाकुर, रोहित पटेल, सोनू प्रजापति समेत अनेक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post