जबलपुर। सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल जी का जन्मोत्सव 30 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर जबलपुर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, साथ ही कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
शोभायात्रा का आयोजन और मार्ग
भारतीय एकता मंडल के अध्यक्ष गणेश जेठवानी और भरत मंगलानी ने जानकारी दी कि 30 मार्च की सुबह 8 बजे श्री झूलेलाल मंदिर, आयाराम दरबार में दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। इसके बाद सिंधु एकता फाउंडेशन की महिला सदस्यों द्वारा विशाल पदयात्रा सिंगल क्वार्टर चांदमारी से प्रारंभ होगी। यह यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए कांचघर स्थित शहीद हेमु कलानी द्वार पहुंचकर आयाराम दरबार में संपन्न होगी।
शाम 6 बजे से मुख्य शोभायात्रा गुरुनानक धर्मशाला सिंगल क्वार्टर से निकलेगी। यह शोभायात्रा सांई मंदिर, गोस्वामी दरबार, नारायण चौक, गोपाल होटल चौक, सिंधी धर्मशाला, नवजवान मंडल, झामनदास चौक, चुंगी चौकी, कांचघर और शहीद हेमु कलानी मार्ग होते हुए आयाराम दरबार में समाप्त होगी। इसके उपरांत बहराणा साहब की ज्योति को विधिवत गौरीघाट में विसर्जित किया जाएगा।
4 अप्रैल को छठी महोत्सव का आयोजन
भगवान श्री झूलेलाल जी की छठी महोत्सव 4 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर श्री सिंधु अमरधाम, बिलासपुर से पधारे संत साईं लाल दास जी के प्रवचन का आयोजन रविदास भवन, बाई का बगीचा में किया जाएगा।
समाज से सहयोग की अपील
भारतीय एकता मंडल के सदस्य श्याम आहूजा, सुरेश रामचंदानी, शैलेश बचवानी, रवि तोतलानी, सुरेश आहूजा, लद्धाराम गिदवानी, सोनू माखीजा, विशनदास कलवानी, दिलीप नेचलानी, रमेश डुलानी आदि ने सभी श्रद्धालुओं और समाज के लोगों से इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।
भगवान श्री झूलेलाल जी के जयकारों के साथ यह आयोजन धार्मिक उत्साह और सामाजिक एकता का प्रतीक बनेगा।
Post a Comment