जबलपुर। नगर निगम जबलपुर की नियमित जनसुनवाई में मंगलवार को कुल 14 जनसमस्याएं प्राप्त हुईं, जिनका समाधान सुनवाई के दौरान ही कर दिया गया। जनसुनवाई में सहायक आयुक्त वेदप्रकाश एवं कार्यपालन यंत्री नवीन लोनारे ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और आवश्यक निर्देश जारी किए।
इस दौरान भवन शाखा से 3, अतिक्रमण से 2, योजना से 1, बाजार से 2, जलप्रदाय से 2, स्वास्थ्य से 3, कॉलोनी से 1 तथा पेंशन से संबंधित 1 शिकायत प्राप्त हुई। सभी शिकायतों को तत्परता से संबंधित अधिकारियों को भेजकर समाधान सुनिश्चित किया गया।
सहायक आयुक्त वेदप्रकाश ने बताया कि जनसुनवाई के तहत नगर निगम के सभी 16 संभागों में भी नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं और उनके त्वरित निराकरण के प्रयास किए गए। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर निगम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
जनसुनवाई में नगर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment