भीख वाले बयान पर सियासी घमासान, कांग्रेस आज 6 मार्च से करेगी प्रदर्शन



जबलपुर। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के ‘भीख’ वाले बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। मंत्री के बयान को लेकर कांग्रेस ने खुलकर मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने ऐलान किया है कि आज 6 मार्च से जबलपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जोरदार प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा।

रसल चौक स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ ‘नाटी’ शर्मा और ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. नीलेश जैन ने आंदोलन की रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर आज 6 मार्च, गुरुवार को जिले के हर ब्लॉक में मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया जाएगा। इसके बाद 8 मार्च को जिलेभर के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे और कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

शहर अध्यक्ष सौरभ शर्मा और ग्रामीण अध्यक्ष डॉ. जैन ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में बीते 20 वर्षों से भाजपा सत्ता में है, लेकिन जनता से किए गए चुनावी वादे आज तक अधूरे हैं। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि जब किसान, महिलाएं और युवा अपने अधिकारों के लिए आवाज उठा रहे हैं तो सत्ता के नशे में चूर भाजपा के मंत्री अब जनता को ‘भिखारी’ कहकर अपमानित कर रहे हैं।

कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि जब तक मंत्री प्रहलाद पटेल अपने बयान पर माफी नहीं मांगते या इस्तीफा नहीं देते, तब तक कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व विधायक संजय पादव, दिनेश यादव, आरिफ बेग, राजकिशोर पटेल, बब्बू यादव, प्रवेन्द्र चौहान समेत कई नेता मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم