बिलपुरा में ग्रामीण मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादास्पद बयान पर आक्रोश, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन


जबलपुर | महर्षि वाल्मीकि वार्ड क्रमांक-78, बिलपुरा में, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के महासचिव सुभाष पटेल और वरिष्ठ पदाधिकारी राकेश चक्रवर्ती एवं सचिन की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के अपमानजनक एवं कटाक्षपूर्ण 'भीख' संबोधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्रतीकात्मक रूप से उनका पुतला दहन किया गया।

इस विरोध प्रदर्शन में ग्रामीण कांग्रेस के महासचिव सुभाष पटेल और राकेश चक्रवर्ती के अतिरिक्त प्रमुख रूप से महेश चौहान, संगीता सिंह, शकुंतला खत्री, कल्पना महोबिया, राजेंद्र वाल्मिक, शंकर सिंह, कमलेश सिंह, अजय पाल सिंह, सुनील सराठे, राजकुमार चक्रवर्ती, रामदास यादव, मधु पाल सेंगर, गुड्डा सोनी, संत सिंह सेंगर, मुकेश चक्रवर्ती, अतुल विश्वकर्मा, डॉ. के के मिश्रा, रमेश रजक, राजकुमार सोनी, रोहित सैनी, लक्ष्मण समुद्री, संजू गोटिया, सोनू दुबे, आलोक भट्ट, आशुतोष बक्श, निर्मल जैन और पिंकी दीदी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि मंत्री प्रहलाद पटेल का बयान न केवल ग्रामीण जनमानस का अवमानना है, बल्कि यह उनकी सोच में व्याप्त अहंकार और जनता के प्रति असंवेदनशील दृष्टिकोण का जीवंत प्रमाण है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ग्रामीण अंचलों की स्वाभिमानी जनता को 'भीख' शब्द से नवाजना उनके श्रम, संघर्ष और स्वाभिमान का अपमान है, जिसे किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुतला दहन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकस्वर में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं मंत्रियों के अहंकारपूर्ण आचरण के विरुद्ध आक्रोश प्रकट किया और यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी जनहित विरोधी वक्तव्यों और नीतियों का सशक्त प्रतिकार किया जाएगा।

इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस ने ग्रामीण जनता के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा हेतु अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और ग्रामीण मंत्री के बयान की कड़ी निंदा की।

कार्यक्रम में शामिल समस्त कार्यकर्ताओं ने एकजुटता प्रदर्शित करते हुए सरकार को यह स्पष्ट संदेश दिया कि जनविरोधी बयानबाजी और अपमानजनक टिप्पणियों का जवाब जनता सड़क पर उतरकर देगी।

Post a Comment

أحدث أقدم