विश्वकर्मा समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न, दो आदर्श विवाह भी बने आकर्षण केंद्र


जबलपुर। श्री विश्वकर्मा महासंगठन मध्यप्रदेश के तत्वावधान में आयोजित भव्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं नि:शुल्क आदर्श विवाह समारोह का सफल आयोजन राइट टाउन स्थित मानस भवन में सम्पन्न हुआ। समाज के सैकड़ों परिवारों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में जबलपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से सामाजिक बंधुओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दर्ज कराई।

इस परिचय सम्मेलन में विवाह योग्य लगभग 300 युवक-युवतियों ने मंच पर अपना परिचय दिया, जिसमें शैक्षणिक योग्यता, व्यवसाय, पारिवारिक पृष्ठभूमि सहित अन्य जानकारी साझा की गई, जिससे विवाह योग्य युवाओं को उपयुक्त जीवनसाथी चयन में सुविधा मिल सके।

सम्मेलन में नि:शुल्क दो आदर्श विवाह संपन्न कराए गए, जिनमें सादगीपूर्ण रीति-रिवाजों के साथ वर-वधू ने सात फेरे लिए और वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत की। विवाह समारोह समाज में सादगीपूर्ण विवाह को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत कर गया।

श्री विश्वकर्मा महासंगठन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा, एडवोकेट ओपी विश्वकर्मा, अरविंद विश्वकर्मा, अजय गोविंद विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, रविंद्र विश्वकर्मा एवं शरद विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि महासंगठन एवं सहयोगी संगठनों के समन्वित प्रयासों से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के युवक-युवतियों को विवाह के लिए एक समुचित मंच उपलब्ध कराना था, जिससे विवाह संबंधी सही निर्णय लेने में सुविधा हो।

परिचय सम्मेलन के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया, जिससे समाज के युवाओं को प्रेरणा मिल सके। इस सम्मेलन में न केवल अविवाहित युवक-युवतियों ने भाग लिया, बल्कि समाज के तलाकशुदा और विधुर/विधवाओं ने भी अपना परिचय देकर नए जीवनसाथी की तलाश में पहल की।

प्रदेशभर से जबलपुर, कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, सतना, मैहर, रीवा, गोटेगांव, सागर, छतरपुर, भोपाल, इंदौर समेत अन्य जिलों एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु सम्मेलन में उपस्थित हुए और समाज की एकता, संगठनात्मक शक्ति और पारिवारिक मूल्यों को मजबूत करने का संकल्प लिया।

इस भव्य आयोजन ने समाज में मेल-जोल, रिश्तों को जोड़ने और सामाजिक सौहार्द को सुदृढ़ करने की दिशा में एक नई मिसाल कायम की।

Post a Comment

Previous Post Next Post