जबलपुर | महर्षि वाल्मीकि वार्ड क्र-78, इंदिरा नगर में हर्षोल्लास और रंगों की मस्ती के साथ एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। यह आयोजन सुभाष पटेल जी के निवास स्थान पर संपन्न हुआ, जहां उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से पधारे बुजुर्गों और अपने आत्मीय मित्रों का पारंपरिक रूप से गुलाल और मालाओं से स्वागत किया।
समारोह की गरिमा को बढ़ाने के लिए वार्ड 78 के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से पार्षद मथुरा प्रसाद चौधरी, सुरेश प्रेस, लखन यादव, छोटे लाल पटेल, राजेंद्र नायडू, घनश्याम दास, मनोज महोबिया, हुब्बी लाल बेन, राम शरण जाट, अजय तिवारी, छोटे रघुवंशी, दुलीचंद राजपूत, कोरी बाबू, राम चरण, पंचम रैकवार, राजेंद्र वाल्मिक, सुनील दहिया, रामराज पाल, विजय नायडू, कैलाश रैकवार, शंकर सिंह, वैशाली पटेल, उदय प्रताप सिंह, राजकुमार चक्रवर्ती, श्याम चौधरी, संतोष वेन, विजय सिंह, लालू कोरी, तारा चक्रवर्ती, कल्लू गोटिया, संदीप झरिया, गणेश पिल्ले, नवीन पाल, बबलू शर्मा, बृजेश नामदेव, बेनी चौधरी, नारायण सिंह ठाकुर, भोला चौधरी, मनोहर नामदेव, महेश चौहान, राकेश चक्रवर्ती, शैलेंद्र दिलराज, सुनील सराठे, मुकेश चक्रवर्ती, संत सिंह सेंगर, सूरज रजक, मोतीलाल गोटिया, गणेश सिंह ठाकुर, रमेश रजक, प्रशांत सोनी, अतुल विश्वकर्मा, रघुनाथ विश्वकर्मा, भूपेंद्र सिंह, अविनाश तिवारी, अमित कुरील, महेश वंशकार, दीपचंद छापेल, बैजू वर्धान, लक्ष्मण रजक, सज्जन पटेल, कैलाश यादव, शुद्ध सुदामा प्रजापति, नितेश पिल्ले, सुंदर पटेल, मनोज पचौरी, दादा, सनी नायडू, कृष पटेल, जयदीप बेलवंशी, राकेश गोटिया, जगदीश बेन, ओम प्रकाश चक्रवर्ती, महेश रैकवार, एडवोकेट राजकुमार चक्रवर्ती, पोंचू रैकवार, मनोज खरे, आदि शामिल हुए।
इस अवसर पर सभी ने मिलकर भाईचारे और सौहार्द्र की भावना को मजबूत किया। पारंपरिक फाग गीतों की गूंज, रंग-बिरंगे गुलाल की उड़ान और मिठाइयों की मिठास ने इस मिलन समारोह को और भी आनंदमयी बना दिया। उपस्थित जनसमूह ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं और समाज में आपसी सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की।
यह आयोजन न केवल रंगों का उत्सव था, बल्कि सामाजिक एकता और परस्पर स्नेह को सुदृढ़ करने का भी एक उपयुक्त अवसर साबित हुआ।
Post a Comment