प्रहलाद पटेल के आवास का घेराव, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा


बरगी नगर/जबलपुर। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के 'जनता की समस्याओं को भीख' बताने वाले बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। इस बयान के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज मंत्री के जबलपुर स्थित आवास का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की।

युवा कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्री के बंगले के सामने एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि जनता की समस्याओं को लेकर उनका संघर्ष जारी रहेगा और अगर जरूरत पड़ी तो वे जनता के लिए ‘भीख’ भी मांगेंगे।

मंत्री आवास पर कड़ा पहरा

विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए मंत्री प्रहलाद पटेल के घर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मंत्री ने अपने घर में 'गुंडों की फौज' भी बुला ली थी।

मंत्री से माफी की मांग

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया कि जब तक प्रहलाद पटेल अपने बयान पर माफी नहीं मांगते, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। इस आंदोलन में जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष चमन कौड़ी लाल राय, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय रजक, रामकुमार सैयाम, विनय पटेल, दुष्यंत गौर, दुर्गेश चढ़ार, हरि प्रजापति, देवेन्द्र प्रजापति समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे जनता की आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेंगे और यदि जरूरत पड़ी तो और भी बड़े आंदोलन किए जाएंगे।



Post a Comment

Previous Post Next Post