रेल संरक्षा आयुक्त ने किया गोविंदगढ़-बघवार नई रेल लाइन का गहन निरीक्षण


जबलपुर । पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में गोविंदगढ़ से बघवार तक 13.5 किलोमीटर नई रेल लाइन का मंगलवार को रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस), मध्य वृत्त, मुंबई श्री मनोज अरोरा द्वारा संरक्षा की दृष्टि से विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस रेल खंड की संरचना, ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) लाइन, सिग्नलिंग सिस्टम, और अन्य तकनीकी पहलुओं की बारीकी से जांच की।

रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति में विस्तृत निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री एम.एस. हाश्मी, तथा निर्माण एवं संरक्षा विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा, जबलपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री जयप्रकाश सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री प्रिंस विक्रम, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री अमित साहनी, और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी भी इस निरीक्षण में शामिल हुए।

मोटर ट्रॉली से हुआ रेल खंड का गहन मूल्यांकन

मुख्य संरक्षा आयुक्त श्री मनोज अरोरा विशेष ट्रेन से गोविंदगढ़ पहुंचे और वहां से मोटर ट्रॉली के माध्यम से गोविंदगढ़-बघवार रेल खंड का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पॉइंट नंबर 115 बी एवं 102 बी, रेलवे क्रॉसिंग, स्लीपर स्पेसिंग गैप, रेलवे ट्रैक और ब्रिज की संरचना की बारीकी से जांच की। रेलवे ब्रिज स्पान, बघवार स्टेशन के क्रॉसओवर, टर्नआउट, क्रॉसिंग, गेज और समपार फाटकों की भी बारीकी से समीक्षा की गई।

110 किमी प्रति घंटा की गति से सफल ट्रायल

निरीक्षण के दौरान बघवार से गोविंदगढ़ तक 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सफल ट्रायल भी किया गया। इस ट्रायल के जरिए रेलवे ट्रैक की मजबूती और संरक्षा मानकों का मूल्यांकन किया गया।

टनल और स्टेशन यार्ड का बारीकी से निरीक्षण

श्री अरोरा ने लगभग 3.5 किलोमीटर लंबी टनल का भी निरीक्षण किया, जिसमें टनल के मापन, लाइटिंग व्यवस्था, पुलिया, ट्रैक एलाइनमेंट, वेंटिलेशन सिस्टम और ऑक्सीजन लेवल की जांच की गई। इसके साथ ही, समपार फाटक संख्या 24C पर मौजूद हाइट गेज, चेक रेल, पैनल सिस्टम और गेटमैन की कार्यप्रणाली का भी आकलन किया गया।

रेलवे अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान ट्रैक फॉर्मेशन, स्टेशन आधारभूत संरचनाओं और विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी मुख्य संरक्षा आयुक्त को दी। निरीक्षण के पश्चात, अधिकारियों द्वारा आवश्यक सुधारों और सुझावों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।

रेल परियोजना की ओर एक और महत्वपूर्ण कदम

गोविंदगढ़-बघवार रेल खंड का यह निरीक्षण इस महत्वपूर्ण रेलवे परियोजना की सफलता की दिशा में एक और कदम है। इसके पूरा होने से न केवल रेलवे संचालन की संरक्षा और दक्षता बढ़ेगी, बल्कि यात्रियों को भी बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post