उच्च न्यायालय के आदेश पर नगर निगम ने की सख्त कार्रवाई


खैरी क्षेत्र में गोबर भंडारण पर प्रशासन की नज़र, निगमायुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय

जबलपुर। उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में नगर निगम प्रशासन ने त्वरित और सख्त कदम उठाए हैं। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संभाग क्रमांक 15 सुहागी क्षेत्र में गोबर भंडारण को लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

सहायक स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र राज ने बताया कि उच्च न्यायालय के स्पष्ट निर्देशों के अनुरूप यह कार्रवाई अनिवार्य थी। निगमायुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से खैरी क्षेत्र में फैले अवैध गोबर भंडारण को हटाने का अभियान छेड़ा। इस दौरान शहीद बिरसामुंडा वार्ड के विभिन्न हिस्सों में अवैध रूप से जमा किए गए गोबर को खाली प्लॉटों से हटाया गया।

इस कार्रवाई के समय स्वास्थ्य निरीक्षक अनंत दुबे, स्वच्छता दल, जिला प्रशासन के अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह की अनियमितताओं को लेकर कठोर कदम उठाए जाएंगे, जिससे नगर क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था बनी रहे और पर्यावरणीय संतुलन प्रभावित न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post