रेलवे प्रशासन की सौगात: अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर विशेष ट्रेन का परिचालन
जबलपुर। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेन सेवा का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 03425/03426 मालदा टाउन और पुणे के बीच एक-एक विशेष फेरा लगाएगी। यह ट्रेन पश्चिम-मध्य रेलवे (पमरे) के महत्वपूर्ण स्टेशनों सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया और इटारसी से गुजरते हुए अपने गंतव्य तक पहुँचेगी।
यात्रा कार्यक्रम:
गाड़ी संख्या 03425 (मालदा टाउन-पुणे होली स्पेशल)
- यह ट्रेन 21 मार्च 2025 को मालदा टाउन से शाम 17:30 बजे रवाना होगी।
- 22 मार्च को यह ट्रेन दोपहर 13:50 बजे सतना, 14:40 बजे कटनी, 16:10 बजे जबलपुर, 18:25 बजे पिपरिया, और 20:00 बजे इटारसी पहुंचेगी।
- ट्रेन अपनी अंतिम मंज़िल पुणे पर 23 मार्च की सुबह 11:35 बजे पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 03426 (पुणे-मालदा टाउन होली स्पेशल)
- यह विशेष ट्रेन 23 मार्च 2025 को रात 22:00 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी।
- 24 मार्च को यह 13:00 बजे इटारसी, 14:10 बजे पिपरिया, 16:30 बजे जबलपुर, 17:58 बजे कटनी और 19:25 बजे सतना पहुंचेगी।
- यह ट्रेन अपने गंतव्य मालदा टाउन पर 25 मार्च की शाम 16:30 बजे पहुँचेगी।
कोच संरचना:
इस विशेष ट्रेन में कुल 19 डिब्बे होंगे, जिनमें:
- 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच
- 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच
- 9 शयनयान श्रेणी कोच
- 3 सामान्य श्रेणी कोच
- 2 एसएलआरडी कोच शामिल हैं।
स्टॉपेज विवरण:
यात्रियों के लिए विशेष सुविधा:
होली के पर्व को ध्यान में रखते हुए यह विशेष ट्रेन यात्रियों की सुविधा और आराम को प्राथमिकता देगी। रेलवे प्रशासन ने अनुरोध किया है कि यात्री अग्रिम आरक्षण करवा लें ताकि सफर सुगम और व्यवस्थित हो सके।
रेलवे के इस निर्णय से त्योहार पर घर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी और भीड़भाड़ की समस्या कम होगी।
إرسال تعليق