शहर में कराए गए सौंदर्यीकरण कार्यों का निगमायुक्त ने किया गहन निरीक्षण
जबलपुर। नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शहर के सभी वार्डों में व्यापक स्तर पर सफाई कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ ही, नगर निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के नेतृत्व में शहर की सुंदरता बढ़ाने हेतु सौंदर्यीकरण कार्य भी तीव्र गति से संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज निगमायुक्त ने नगर अधिकारियों के साथ इन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त संभव अयाची, स्वच्छता सेल के नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव, धर्मेंद्र राज, पोला राव, संभागीय अधिकारी सत्येंद्र चक्रवर्ती, सहायक यंत्री वीरेन्द्र पांडेय, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अतुल रैकवार, विष्णुकांत दुबे एवं अन्य स्वच्छता निरीक्षक भी उपस्थित रहे।
नगर निगमायुक्त ने शहर के सभी सार्वजनिक एवं सामुदायिक प्रसाधन केंद्रों का भी दौरा कर वहां की स्वच्छता व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की जांच की। उन्होंने संबंधित संचालकों एवं केयरटेकर को निर्देशित किया कि प्रसाधनों की स्वच्छता और सुविधाएं नियमित रूप से बनाए रखें। साथ ही, इस पर सतत निगरानी रखने हेतु स्वास्थ्य अमले को भी आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
इसके अतिरिक्त, निगमायुक्त श्रीमती यादव ने शहर के प्रमुख तालाबों की स्वच्छता व्यवस्था का भी अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता दल का शेड्यूल जारी हो चुका है और अब सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण सतर्कता के साथ कार्य करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वच्छता अभियान में निगम का प्रत्येक कर्मचारी 100 प्रतिशत दक्षता के साथ अपना योगदान सुनिश्चित करे ताकि जबलपुर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।
إرسال تعليق