देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड के देहरादून से उत्तरकाशी जनपद के श्री गंगोत्री धाम की यात्रा पर श्रद्धालुओं को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर गुरुवार को गंगनानी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पांच महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल है।
हादसे का विवरण
हेलीकॉप्टर में पायलट सहित कुल सात लोग सवार थे। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) के सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि हेलीकॉप्टर, जो एयरो ट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का था (रजिस्ट्रेशन संख्या: VT-OXF), सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून से खरसाली हेलीपैड के लिए उड़ान भर चुका था। यह हादसा सुबह करीब 08:50 बजे गंगनानी क्षेत्र में हुआ, जहां हेलीकॉप्टर 200-250 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
मृतकों और घायल का विवरण
मृतकों में शामिल हैं:
- कला सोनी (61, मुम्बई, महाराष्ट्र)
- विजया रेड्डी (57, मुम्बई, महाराष्ट्र)
- रुचि अग्रवाल (56, मुम्बई, महाराष्ट्र)
- राधा अग्रवाल (79, उत्तर प्रदेश)
- वेदवती कुमारी (48, आंध्र प्रदेश)
- रॉबिन सिंह (60, पायलट, गुजरात)
घायल यात्री भास्कर (51, आंध्र प्रदेश) को हेली एम्बुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन
राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही भटवाड़ी और उजेली पोस्ट से दो टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। एसडीआरएफ ने खाई में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और छह शवों को निकालकर जिला प्रशासन को सौंपा। घायल यात्री को तुरंत मेडिकल सहायता के लिए भेजा गया।
मुख्यमंत्री का बयान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं। मैं लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और स्थिति पर नजर रख रहा हूं।" उन्होंने प्रशासन को घायल को हर संभव मदद और हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं।
जांच के आदेश
प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी या प्रतिकूल मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ हो सकता है। विस्तृत जांच के बाद ही सटीक कारणों का पता चल सकेगा।
Post a Comment