जबलपुर में महापौर अन्नू की सख्ती: नगर निगम को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़े बकायादारों पर होगी कार्रवाई

महापौर की समीक्षा बैठक


जबलपुर, 23 मई 2025: महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ ने नगर निगम को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस कदम उठाते हुए शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में एमआईसी सदस्य डॉ. सुभाष तिवारी, अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर, राजस्व अधिकारी डॉ. राकेश तिवारी, और सभी संभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया। महापौर ने बड़े बकायादारों से बकाया कर वसूलने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि शहर के विकास के लिए यह कदम जरूरी है।

बकाया राशि का ब्योरा

अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में रेलवे से 7.36 करोड़, स्वचलित उद्योगों से 29.08 करोड़, आईटी पार्क से 84.50 लाख, और नया बाजार से 35 करोड़ रुपये की बकाया राशि वसूल की जानी है। महापौर ने बकायादारों से अपील की कि वे समय पर भुगतान करें, ताकि निगम की सेवाएं निर्बाध रूप से आम नागरिकों तक पहुंच सकें।

आत्मनिर्भर निगम का लक्ष्य

महापौर ने कहा कि बकाया करों की वसूली से निगम की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी, जिससे शहर में बेहतर सड़कें, स्वच्छता, और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। पूर्व में किए गए पत्राचार के बावजूद कई बकायादारों ने पूर्ण भुगतान नहीं किया, जिससे राजस्व पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। बैठक में बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह, संभागीय अधिकारी शैलेन्द्र कौरव, और अन्य राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post