जबलपुर में निगमायुक्त प्रीति यादव की सख्ती: अतिक्रमण के खिलाफ शहरभर में बड़ी कार्रवाई, यातायात व्यवस्था सुधारी

निगमायुक्त के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई


जबलपुर, 23 मई 2025: निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के कड़े निर्देशों के बाद अतिक्रमण शाखा ने शहर में यातायात बाधित करने वाले अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की। गेट नं. 4 लेफ्ट टर्न, होम साइंस कॉलेज, बस स्टैंड, लेबर चौक, अंधमूक बायपास, संजीवनी नगर, रामपुर, ग्रेनाइट चौक, सब्जी मंडी, मदन महल चौराहा, और रांझी जैसे क्षेत्रों में ठेले, टपरे, और दुकानें हटाई गईं। इस दौरान 2 स्टॉल, 1 होले का टपरा, और एक ऑल्टो 800 कार सहित अन्य सामग्री जब्त की गई।

अतिक्रमण हटाने का अभियान

अतिक्रमण अधिकारी मनीष तड़से और सहायक अतिक्रमण अधिकारी अखिलेश सिंह भदौरिया ने बताया कि कार्रवाई के दौरान रांझी में इंजीनियरिंग कॉलेज से जोन कार्यालय तक और संजीवनी नगर में निर्माणाधीन नाले के रास्ते में बाधा डालने वाले अतिक्रमण हटाए गए। रामपुर में ग्रेनाइट चौक से सब्जी मंडी तक और मदन महल चौराहे को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया। जब्त सामग्री में ठेले, टपरे, और सब्जी दुकानों का सामान शामिल है।

दोबारा अतिक्रमण पर सख्त चेतावनी

कार्रवाई के दौरान मुनादी कराई गई कि दोबारा अतिक्रमण करने पर दंडात्मक कार्रवाई होगी, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं अतिक्रमणकर्ता की होगी। दल प्रभारी जय प्रवीण, बृजकिशोर तिवारी, वीरेंद्र मिश्रा, और ट्रैफिक पुलिस के साथ निगम की टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया।

शहरवासियों में उत्साह

इस कार्रवाई से यातायात व्यवस्था में सुधार देखा जा रहा है, और शहरवासियों ने निगमायुक्त की इस पहल की सराहना की है। यह अभियान न केवल सड़कों को सुगम बना रहा है, बल्कि शहर की स्वच्छता और व्यवस्था को भी बढ़ावा दे रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post