जबलपुर। जिले में नागरिकों की आपदा सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सिविक सेंटर स्थित समदड़िया मॉल में एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के निर्देशन और निगरानी में की गई इस मॉक ड्रिल में विस्फोट और आग लगने जैसे आपातकालीन हालातों को रचा गया, जिसमें सभी संबंधित विभागों की टीमें सक्रियता से शामिल हुईं।
इस अभ्यास में फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, बम डिस्पोजल स्क्वाड, पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मॉक ड्रिल के दौरान बम की सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई की गई, घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाने, मॉल में लगी आग पर नियंत्रण पाने और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने जैसी प्रक्रियाओं को सजीव रूप से अंजाम दिया गया।
देशव्यापी आपदा तैयारी अभ्यास के अंतर्गत जबलपुर जिले में कुल चार स्थानों पर मॉक ड्रिल की गई। समदड़िया मॉल के अलावा शाम 5:15 बजे गारमेंट क्लस्टर गोहलपुर में बम की सूचना पर बम निरोधक दस्ते ने फुर्ती से मोर्चा संभाला। वहीं, सिहोरा में शाम 6 बजे और पुराना गोरखपुर थाने में रात 7:30 बजे मॉक ड्रिल आयोजित कर नागरिकों को आपदा की घड़ी में बचाव और सतर्कता के प्रति जागरूक किया गया।
इस संपूर्ण अभ्यास के दौरान कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थलों पर उपस्थित रहे। इसके साथ ही सिविल डिफेंस और अन्य स्वयंसेवी संगठनों के वालंटियर्स ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार की मॉक ड्रिल न केवल आपदा प्रबंधन की तैयारियों की परीक्षा होती है, बल्कि आम नागरिकों में सतर्कता, संयम और त्वरित प्रतिक्रिया की भावना भी विकसित करती है।
Post a Comment