रांझी में अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

जबलपुर। रांझी क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त नागरिकों की पीड़ा को लेकर कांग्रेस ने जोरदार आक्रोश प्रकट किया। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश महासचिव रामदास यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रांझी विद्युत मंडल कार्यालय का घेराव किया और विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए समस्या के त्वरित समाधान की मांग की।


श्री यादव ने विभागीय अधिकारियों से सीधे संवाद में कहा कि कैंट विधानसभा क्रमांक 99 के अधीन आने वाले महर्षि सुदर्शन वार्ड, भगत सिंह वार्ड, अंबेडकर वार्ड, लाला लाजपत राय वार्ड, गोकलपुर वार्ड और वार्ड क्रमांक 79 में बीते कई दिनों से मेंटेनेंस के नाम पर दिनभर की लंबी अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। प्रतिदिन 6 से 8 घंटे तक की यह विद्युत बाधा आमजन को संकट में डाल रही है।

उन्होंने कहा कि इस लचर व्यवस्था के चलते फोटोकॉपी, ऑनलाइन सेवाएं, लाइट वेल्डिंग जैसे सूक्ष्म उद्योग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। वहीं, आइसक्रीम पार्लर, दूध डेयरी, मिठाई दुकानों और बेकरी व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, क्योंकि फ्रीजिंग सिस्टम के रुक जाने से सामग्री नष्ट हो रही है।

श्री यादव ने यह भी उजागर किया कि गर्म हवाओं के बीच छोटे बच्चों को गर्मी में बिना पंखे-कूलर के जीना पड़ रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है। दूसरी ओर, एम.पी.बी. के ठेकेदार कर्मचारी उपभोक्ताओं पर बलपूर्वक नए मीटर लगाने का दबाव बना रहे हैं, और विरोध करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं, मीटर रीडिंग का कार्य समय पर नहीं हो रहा, जिससे जनता सरकारी सब्सिडी के लाभ से वंचित हो रही है।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि मेंटेनेंस के नाम पर की जा रही कटौती की समयसीमा अधिकतम दो घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस ने तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि इस अवधि में समाधान नहीं हुआ तो पार्टी सड़क पर उतरकर जोरदार आंदोलन करेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी बिजली विभाग और जिला प्रशासन की होगी।

इस विरोध प्रदर्शन में श्री यादव के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे, जिनमें जगतमणि चतुर्वेदी, नेम सिंह ठाकुर, लक्ष्मण समुंद्रे, सुभाष पटेल, हुकुमचंद जैन, सोनू दुबे, ईश्वरी पटेल, आशु बत्स, जग्गू विश्वकर्मा, राजेश चौबे, राज चौधरी, रिंकू कुशवाहा, बंटी मारुति, कमलेश चौधरी, राजकुमार सोनी, मनोज कुशवाहा, सुनील सराठे, प्रशांत सोनी, बसंत बैन सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

أحدث أقدم