शाहजहांपुर, 25 मई 2025: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर स्थित पंडित राम प्रसाद बिस्मिल राजकीय मेडिकल कॉलेज में रविवार को फॉर्मलीन कैमिकल से बनी गैस लीक होने से अफरा-तफरी मच गई। गैस लीक के कारण मरीजों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन की शिकायत हुई, जिसके बाद वार्डों में भर्ती मरीज और उनके तीमारदार घबराकर बाहर निकल आए।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना ऑपरेशन थिएटर से तेज धुआं उठने के साथ शुरू हुई। गैस के रिसाव से मरीजों और तीमारदारों को असुविधा होने लगी, जिससे अस्पताल में भगदड़ की स्थिति बन गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल पहुंचकर विशेष छिड़काव के जरिए गैस के असर को नियंत्रित किया।
जिलाधिकारी ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गैस लीक की वजह फॉर्मलीन कैमिकल बताया जा रहा है, जो मेडिकल उपयोग में आमतौर पर प्रयोग होता है। हालांकि, अभी तक किसी गंभीर हताहत की सूचना नहीं है।
Post a Comment