जबलपुर, 2 जून 2025 — जबलपुर मंडल में रेलवे ने टिकट चेकिंग को लेकर सख्ती का बड़ा उदाहरण पेश किया है। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री कुशाल सिंह के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा के निर्देशन में जबलपुर, कटनी और सतना रेलवे स्टेशनों पर एक साथ विशेष औचक टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस व्यापक अभियान में बिना टिकट, अनियमित टिकट और अनधिकृत यात्रियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे ने 1,26,000 रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है।
सुबह से दोपहर तक चला सघन अभियान
29 मई 2025 को सुबह 7:25 बजे से दोपहर 2:40 बजे तक चलाए गए इस जांच अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-2 श्री शशांक गुप्ता ने किया। उनके निर्देशन में चल टिकट निरीक्षकों की एक विशेष टीम ने RPF और GRP बल के सहयोग से तीन प्रमुख स्टेशनों पर गहन निगरानी और चेकिंग की। स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और यहां तक कि बाहर निकलने के मार्गों की घेराबंदी कर यात्रियों की बारीकी से जांच की गई।
202 यात्री पकड़े गए, अवैध वेंडरों पर भी कार्रवाई
अभियान के दौरान तीन महत्वपूर्ण यात्री गाड़ियों को स्टेशनों पर रोककर जांच की गई, जिसमें कुल 202 यात्री अनियमित या बिना टिकट यात्रा करते पाए गए। इनमें कई ऐसे यात्री भी शामिल थे जो डेली अप-डाउन करने वाले पास (MST) धारक थे और आरक्षित कोचों में अवैध रूप से यात्रा कर रहे थे।
रेलवे ने इस अवसर पर न सिर्फ ट्रेनों में सफर कर रहे अनियमित यात्रियों को पकड़ा, बल्कि स्टेशन परिसर में मौजूद अवैध वेंडरों, ऑटो चालकों, बिना प्लेटफॉर्म टिकट के घूम रहे लोगों और गंदगी फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की।
रेलवे की चेतावनी: अब हर स्टेशन पर चलेगा सख्त अभियान
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और रेल राजस्व की रक्षा के लिए ऐसे विशेष जांच अभियानों को और व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वेटिंग लिस्ट ई-टिकट, बिना टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट पर यात्रा करना गैरकानूनी है।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें और IRCTC वेबसाइट/एप या UTS मोबाइल एप का उपयोग कर स्वयं टिकट बुक करें।
إرسال تعليق