लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर जबलपुर में हुआ ऐतिहासिक आयोजन

नर्मदा कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में निबंध, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित

जबलपुर, 2 जून 2025 – महान महिला शासिका और समाज सुधारक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर नर्मदा कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, जबलपुर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने निबंध, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया।


मुख्य अतिथि नवनीत महेश्वरी ने बताया अहिल्याबाई होलकर का नेतृत्व प्रेरणादायक

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नवनीत महेश्वरी ने अपने भाषण में कहा कि अहिल्याबाई होलकर का जीवन मातृशक्ति और नारी नेतृत्व का प्रतीक है। उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए न्याय और समानता का मार्ग प्रशस्त किया।
विशिष्ट अतिथि वैभव महेश्वरी ने अहिल्याबाई के नारी शिक्षा के प्रयासों को रेखांकित किया और कहा कि उनका दृष्टिकोण आज की शिक्षा नीति के लिए भी अनुकरणीय है।

मुख्य वक्ता संध्या श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया जीवन दर्शन

मुख्य वक्ता श्रीमती संध्या श्रीवास्तव ने अहिल्याबाई होलकर के सांस्कृतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक योगदान को विस्तार से बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री योगेश सराफ ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को भारतीय इतिहास और परंपरा से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।

प्रतियोगिता परिणाम: छात्र-छात्राओं ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

चित्रकला प्रतियोगिता:

  • प्रथम स्थान: अविका तिवारी

  • द्वितीय स्थान: रूपाली यादव

निबंध प्रतियोगिता:

  • प्रथम स्थान: अविका तिवारी

  • द्वितीय स्थान: पुष्पा कुशवाहा

  • तृतीय स्थान: शादाब रज़ा खान

भाषण प्रतियोगिता:

  • प्रथम स्थान: विशाल गुप्ता

  • द्वितीय स्थान: एम. सुनीता

  • तृतीय स्थान: मान्यता राय

कार्यक्रम का सफल संचालन और समापन

कार्यक्रम का संचालन श्री तरुण कुमार मिश्रा द्वारा किया गया, जबकि श्रीमती रेणुका पाठक ने आभार प्रदर्शन किया। आयोजन में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم