रीजनल इंडस्ट्रियल समिट में जा रही सरकारी गाड़ियों के इंजन फेल, पेट्रोल पंप पर मिलावटी डीजल की पुष्टि, कांग्रेस ने चेताया – नहीं हुई कार्रवाई तो होगा आंदोलन
मामले का खुलासा होते ही हड़कंप मच गया। कांग्रेस ने इसे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की निष्क्रियता का नतीजा बताते हुए इसे आम जनता की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला करार दिया है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष (ओबीसी विभाग) और पूर्व प्रवक्ता टीकाराम कोष्टा ने कहा कि यह घटना दर्शाती है कि प्रदेश में ईंधन की गुणवत्ता पर कोई निगरानी नहीं है। उन्होंने बताया कि जांच में पेट्रोल पंप के डीजल में भारी मात्रा में पानी पाए जाने की पुष्टि हुई है, जिससे काफिले की गाड़ियों के इंजन फेल हो गए।
कोष्टा ने सवाल उठाया कि जब सरकार की गाड़ियां ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता को मिल रही ईंधन की गुणवत्ता की क्या गारंटी है? उन्होंने आगे बताया कि इस प्रकार की मिलावट और नापतोल में गड़बड़ी की शिकायतें पहले भी आती रही हैं, लेकिन प्रशासन लगातार चुप्पी साधे बैठा है।
प्रदेश कांग्रेस नेताओं – अलीम मंसूरी, राजेश पटेल, विजय अग्रवाल, मामूर गुड्डू, डॉ. मोइन अंसारी, अशोक चौधरी, लखन श्रीवास्तव, राजा खान आदि ने संयुक्त बयान जारी कर मांग की कि प्रदेश सरकार तत्काल सभी पेट्रोल पंपों की गुणवत्ता और नापतोल की जांच युद्ध स्तर पर कराए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेगी।
- अक्षर सत्ता - तेज तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
- अक्षर सत्ता में समाचार, प्रेस विज्ञप्ति, कवरेज और विज्ञापन के लिए व्हाट्स अप नंबर 9424755191 पर संपर्क करें।
- संपादक दयाल चंद यादव (एमसीजे)
إرسال تعليق