जबलपुर रेल मंडल में 50 रेल कर्मियों को भावभीनी विदाई, सेवानिवृत्ति पर मिला सम्मान और सराहना

जबलपुर, 30 जून 2025। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में आज एक भावुक क्षण तब सामने आया, जब मंडल कार्यालय में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में 50 रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई। अपनी आवश्यक रेल सेवा पूर्ण करने पर इन समर्पित कर्मियों को अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील टेलर ने सेवानिवृत्ति से संबंधित दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल भेंट कर सम्मानित किया।

वर्षों की निष्ठा को मिला सम्मान

कार्यक्रम में जिन वरिष्ठ अधिकारियों ने सेवा पूरी की, उनमें श्री रंजन कुमार स्वाइन और श्री रामकरन रघुवंशी प्रमुख रहे। वहीं कर्मचारियों में श्री मनोज कुमार, सुनील कुमार सोनी, सुशील कांत वर्मा, डी. के. जैन, खूबचंद मानेश्वर, भोला प्रसाद, सुभाष चंद्र, विवेक सिंह तोमर, अजय कुमार असाटी, राहत हुसैन सिद्दकी, हैदर खान, जॉन फिलिप, नारायण यादव, दिलीप कुमार दुबे, शंकर लाल आदि ने भी सम्मान प्राप्त किया।

डिजिटल भुगतान और पारदर्शिता का उदाहरण

रेल प्रशासन द्वारा सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एन.ई.एफ.टी. (NEFT) के माध्यम से समस्त भुगतान किए गए, जिससे पारदर्शिता और त्वरित प्रक्रिया सुनिश्चित हो सकी।

सहयोग और समर्पण का उत्सव

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा, सहायक कार्मिक अधिकारी (कल्याण) श्री शचिपति नंदन, तथा कार्मिक एवं लेखा विभाग के समस्त सहयोगी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

  • अक्षर सत्ता - तेज तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार 
  • अक्षर सत्ता में समाचार, प्रेस विज्ञप्ति, कवरेज और विज्ञापन के लिए व्हाट्स अप नंबर 9424755191 पर संपर्क करें। 
  • संपादक दयाल चंद यादव (एमसीजे) 

Post a Comment

Previous Post Next Post