29 जून तक चलेगा सेवा सप्ताह, केंट विधानसभा में होंगे रक्तदान व नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
चार दिवसीय सेवा सप्ताह के दौरान रक्तदान शिविर, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, एक्यूप्रेशर सहित अन्य पद्धतियों से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार की सुविधा नागरिकों को उपलब्ध कराई जाएगी।
📅 सेवा सप्ताह की प्रमुख तिथियाँ व स्थान:
-
द्वितीय दिवस - 27 जून (शुक्रवार):📍 स्थान: ए.पी.एन. स्कूल, सदर
-
तृतीय दिवस - 28 जून (शनिवार):📍 स्थान: मान्या गार्डन, कंचनपुर अधारताल
-
चतुर्थ दिवस - 29 जून (रविवार):📍 स्थान: सरस्वती शिशु मंदिर, रांझी
⏰ प्रत्येक दिन कार्यक्रम का समय: प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक
🩺 उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाएं:
इन शिविरों में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निम्नलिखित बीमारियों की जांच और उपचार किया जाएगा:
-
नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद
-
मधुमेह (डायबिटीज)
-
उच्च रक्तचाप (ब्लड प्रेशर)
-
हृदय रोग
-
छाती व श्वसन रोग
-
हड्डी व जोड़ संबंधित रोग
-
दंत चिकित्सा
-
सामान्य सर्जरी
-
आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सा
🩸 रक्तदान शिविर की विशेषता:
केंट विधानसभा के कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे। एकत्रित रक्त विक्टोरिया, ऐल्गिन और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में संग्रहित किया जाएगा, जिससे जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके।
🤝 शिविर में भाग लेने वाले प्रतिष्ठित संस्थान:
-
विक्टोरिया हॉस्पिटल
-
ऐल्गिन हॉस्पिटल
-
मेडिकल कॉलेज
-
जबलपुर हॉस्पिटल
-
मेट्रो हॉस्पिटल
-
ओमेगा हॉस्पिटल
-
छवि नेत्र चिकित्सालय
-
मार्बल सिटी हॉस्पिटल
-
देवजी नेत्रालय
-
हितकारिणी डेंटल कॉलेज
👥 विशिष्ट उपस्थिति की अपील:
इस सेवा सप्ताह में भाग लेने और सेवा कार्यों में योगदान देने के लिए विधायक श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी, रिंकुज विज, डॉ. सुनील मिश्रा, सचिन जैन, माइकल प्रदीप कपूर, सौरभ गोयल, आशीष राव, कुमारी कृष्णा दास चौधरी, संजय जैन, विजय पटेल, संगीता पासी, आकाश मलिक, सहित अन्य समाजसेवियों ने नागरिकों से अपील की है।
إرسال تعليق