उपेक्षित वर्गों को संगठन में मिले उचित प्रतिनिधित्व: कांग्रेस उपाध्यक्ष टीकाराम कोष्टा ने AICC पर्यवेक्षकों से की मुलाकात

जबलपुर। कांग्रेस पार्टी में लंबे समय से उपेक्षित जाति वर्गों के वरिष्ठ और संघर्षशील कार्यकर्ताओं को संगठन में उचित स्थान देने की मांग एक बार फिर से ज़ोर पकड़ने लगी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ओबीसी विभाग के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता टीकाराम कोष्टा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के पर्यवेक्षक सरदार गुरदीप सिंह सप्पल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, जबलपुर संगठन प्रभारी आर. के. दोगुने एवं सह प्रभारी लक्ष्मण सिंह से मुलाकात कर यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया।


कोष्टा ने कांग्रेस संगठन अभियान के तहत हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि –

“जो जाति वर्ग लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित रहे लेकिन किन्हीं कारणवश उन्हें संगठन में स्थान नहीं मिल सका, उन्हें अब पार्टी में सम्मानजनक जिम्मेदारी मिलनी चाहिए। इससे उन वर्गों का भरोसा फिर से कांग्रेस में बहाल होगा और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी।”

टीकाराम कोष्टा के साथ इस अवसर पर प्रदेश कोऑर्डिनेटर अलीम मंसूरी, विजय अग्रवाल, मुन्ना ठाकुर, डॉ. मोइन अंसारी, अशोक चौधरी, संजू शर्मा, लखन श्रीवास्तव आदि प्रमुख नेताओं ने भी उपस्थित रहकर समर्थन जताया।

नेताओं ने यह भी कहा कि कांग्रेस के संगठनात्मक सशक्तिकरण की दिशा में उठाए जा रहे कदम सराहनीय हैं, लेकिन जब तक सभी जाति और वर्गों को उनके योगदान अनुसार उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा, तब तक पार्टी का आधार पूरी तरह मजबूत नहीं हो पाएगा।

यह बयान ऐसे समय आया है जब मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन पुनर्गठन की प्रक्रिया में है और आगामी चुनावों की तैयारी भी जोरों पर है। विशेषज्ञ मानते हैं कि सामाजिक संतुलन के साथ संगठन विस्तार कांग्रेस के लिए चुनावी दृष्टिकोण से निर्णायक साबित हो सकता है।

Post a Comment

أحدث أقدم