बुंदेलखंड के हर खेत तक पहुंचेगा पानी, हर हाथ को मिलेगा काम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

भोपाल/निवाड़ी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में आयोजित देवी अहिल्याबाई नारी शक्ति सम्मेलन में जनसभा को संबोधित करते हुए बुंदेलखंड के समग्र विकास के लिए कई ऐतिहासिक घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार का उद्देश्य है कि बुंदेलखंड का हर खेत सिंचित हो और हर हाथ को रोजगार मिले।


उन्होंने कहा, "बुंदेलखंड के किसानों के खेतों में समुचित पानी पहुंचाने के लिए केन-बेतवा लिंक परियोजना को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है। यह वही सपना है, जिसकी कल्पना भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी ने की थी।"


लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन और दीपावली पर मिलेगा उपहार

मुख्यमंत्री ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर विशेष ज़ोर देते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत रक्षाबंधन पर बहनों को 250 रुपये अतिरिक्त और आगामी दीपावली से 1500 रुपये मासिक सहायता दी जाएगी। यह राशि 2028 तक बढ़ाकर ₹3000 प्रतिमाह कर दी जाएगी।

रेडीमेड गारमेंट क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं को ₹5,000 मासिक सहायता देने की घोषणा भी की गई। उन्होंने कहा, "दुनिया की कोई ताकत हमारी बहनों को उनका हक पाने से नहीं रोक सकती।"


खेती-किसानी और फूड प्रोसेसिंग को मिलेगा बढ़ावा

निवाड़ी के किसानों द्वारा की जा रही हल्दी, लहसुन और अदरक की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मछुआरा समुदाय के जीवन में समृद्धि लाने हेतु योजनाएं लाने का भी आश्वासन दिया।


महत्वपूर्ण विकास कार्यों की घोषणाएं

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निवाड़ी के ऐतिहासिक अक्षरु माता मंदिर के विकास हेतु ₹5 करोड़ और सिमरा-पृथ्वीपुर रोड दोहरीकरण के लिए ₹25 करोड़ देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि "अब बुंदेलखंड की उपेक्षा नहीं होगी, यह समय बुंदेलखंड के पुनर्जागरण का है।"


शिक्षा और युवा कल्याण में नए कदम

राज्य सरकार जुलाई से उन विद्यार्थियों को साइकिल उपलब्ध कराएगी, जिनके विद्यालय 7 किलोमीटर से अधिक दूरी पर हैं। साथ ही प्रतिभावान छात्रों को लैपटॉप और IT सेक्टर में रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने की योजना पर भी सरकार काम कर रही है।

प्रदेश में 350 से अधिक सांदीपनि विद्यालयों का निर्माण जारी है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाई मिल रही है।


राष्ट्रीय सुरक्षा पर दिया सशक्त संदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि "भारत अब अपने दुश्मनों से लड़ने के लिए सीमा का इंतजार नहीं करता, बल्कि उनके घर में घुसकर जवाब देता है। पहलगाम में हमारी बहनों के सिंदूर पर हाथ डालने की कोशिश का करारा जवाब सेना ने दुश्मन की जमीन पर जाकर दिया।"


धार्मिक पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलास्थलियों को तीर्थ का दर्जा देने की घोषणा की और कहा कि "जन्माष्टमी पर हम माता यशोदा और श्रीकृष्ण की अद्वितीय ममता को स्मरण करेंगे, जो हमारी सांस्कृतिक विरासत का गौरव है।"


सम्मेलन में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, राज्य मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना, श्री नारायण सिंह कुशवाह, विधायक श्री अनिल जैन, श्री हरिशंकर खटीक, पूर्व मंत्री राहुल सिंह लोधी सहित अनेक गणमान्यजन एवं भारी संख्या में किसान और महिलाएं उपस्थित थीं।

  • अक्षर सत्ता - तेज तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार 
  • अक्षर सत्ता में समाचार, प्रेस विज्ञप्ति, कवरेज और विज्ञापन के लिए व्हाट्स अप नंबर 9424755191 पर संपर्क करें। 
  • संपादक दयाल चंद यादव (एमसीजे)

Post a Comment

أحدث أقدم