भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भिंड जिले के दंदरौआ धाम से “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” के अंतर्गत प्रदेशभर के किसानों के लिए राज्य स्तरीय सोलर पावर पंप पोर्टल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित किसान एवं रोजगार सम्मेलन में उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि अब सिंचाई के लिए बिजली की चिंता बीते दिनों की बात होगी। सोलर पंप से जहां सिंचाई होगी, वहीं बिजली बिल से भी मुक्ति मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे लिए किसान केवल अन्नदाता नहीं, पूज्यनीय हैं। उनकी समृद्धि ही सरकार का संकल्प है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम गरीब, किसान, महिला और युवा के कल्याण के लिए मिशन मोड में कार्य कर रहे हैं।”
सोलर पंप पर 90% अनुदान, 10 HP तक मिलेंगे विकल्प
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि किसानों को 5, 7.5 और 10 हार्स पॉवर के सोलर पंप मात्र 30, 41 और 58 हजार रुपये में उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना के तहत किसानों को 90 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। इससे वे अपनी फसलों को निर्बाध सिंचाई सुविधा दे सकेंगे। साथ ही बिजली आपूर्ति की अनिश्चितता और महंगे बिलों से राहत मिलेगी।
52 हजार नए सोलर पंप होंगे स्थापित
मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना के पहले चरण में 52 हजार सोलर पंप स्थापित किए जाएंगे। अब तक राज्य में 21,134 सोलर पंप लगाए जा चुके हैं। भविष्य में अस्थायी और स्थायी कनेक्शन वाले किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा। साथ ही सोलर पंप से उत्पन्न अतिरिक्त ऊर्जा का उपयोग चक्की, कोल्ड स्टोरेज, ड्रायर, बैटरी चार्जर आदि कार्यों में भी किया जा सकेगा।
2800 करोड़ की बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना की घोषणा
मुख्यमंत्री ने भिंड जिले के लिए रतनगढ़ माता बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना को मंजूरी दी। करीब 2800 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना से मेहगांव और गोहद विधानसभा क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सिंचाई रकबे को 100 लाख हेक्टेयर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा।
अनेक विकास घोषणाएं भी कीं
इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने दंदरौआ धाम में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पैरा मेडिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोलने, खेल स्टेडियम, अमृत-2 योजना के अंतर्गत चिल्ड्रन पार्क और मौ से गोहद तक टू-लेन सड़क निर्माण की घोषणा भी की। उन्होंने 44.50 करोड़ रुपये के 50 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया।
रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
मुख्यमंत्री के आगमन पर क्षेत्रीय नागरिकों ने फूलों की वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया। लगभग एक किलोमीटर लंबे मार्ग पर रोड शो के दौरान नागरिकों में उत्साह देखने को मिला। मुख्यमंत्री के साथ राज्य के मंत्रीगण, सांसद एवं विधायक उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना की विशेषताएं
-
90% तक अनुदान, 10% किसान का अंशदान।
-
5, 7.5 और 10 HP के सोलर पंप उपलब्ध।
-
सिंचाई के लिए बिजली बिल से मुक्ति।
-
अतिरिक्त ऊर्जा का अन्य कार्यों में उपयोग।
- पंजीयन के लिए पोर्टल लॉन्च, आवेदन प्रारंभ।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यह पहल न केवल किसानों की आय बढ़ाने, बल्कि सिंचाई संकट खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” के जरिए मध्यप्रदेश देश के उन अग्रणी राज्यों में शामिल हो रहा है, जहां किसानों को स्वावलंबन की ओर अग्रसर किया जा रहा है।
- अक्षर सत्ता - तेज तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
- अक्षर सत्ता में समाचार, प्रेस विज्ञप्ति, कवरेज और विज्ञापन के लिए व्हाट्स अप नंबर 9424755191 पर संपर्क करें।
- संपादक दयाल चंद यादव (एमसीजे)
إرسال تعليق