जबलपुर। शहर में आगामी मोहर्रम पर्व को देखते हुए जबलपुर नगर निगम ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के नेतृत्व में नगर निगम प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। उन्होंने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
स्वच्छता, प्रकाश और पेयजल की रहेगी विशेष व्यवस्था
नगर निगम द्वारा मस्जिदों, ईदगाहों और करबला के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान:
-
सफाई कर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है
-
फॉगिंग और कीटनाशक दवाइयों का नियमित छिड़काव किया जा रहा है
-
नालों की सफाई एवं डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण सुनिश्चित किया जा रहा है
-
प्रमुख स्थानों पर चूना छिड़काव और सड़क धुलाई के साथ सैनिटाइजेशन भी किया जा रहा है
प्रकाश व्यवस्था और सड़कों की मरम्मत पर जोर
निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी धार्मिक स्थलों और जुलूस मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत (री-स्टोरेशन) भी युद्धस्तर पर की जा रही है।
पेयजल और आवारा पशुओं पर विशेष ध्यान
प्रशासन द्वारा मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में अतिरिक्त पेयजल टैंकरों की व्यवस्था की जा रही है ताकि त्यौहार के दौरान पानी की कमी न हो। साथ ही, आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए विशेष टीमों को लगाया गया है ताकि मोहर्रम के जुलूस के दौरान कोई व्यवधान न उत्पन्न हो।
निगरानी और उत्तरदायित्व तय
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने कहा कि,
सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में स्वयं निगरानी रखें और तय जिम्मेदारियों का समयबद्ध पालन सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- अक्षर सत्ता - तेज तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
- अक्षर सत्ता में समाचार, प्रेस विज्ञप्ति, कवरेज और विज्ञापन के लिए व्हाट्स अप नंबर 9424755191 पर संपर्क करें।
- संपादक दयाल चंद यादव (एमसीजे)
إرسال تعليق