जबलपुर। वर्षा ऋतु की दस्तक से पहले जबलपुर नगर निगम सक्रिय हो गया है। जलभराव की पुरानी समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाने के उद्देश्य से नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे बड़े नालों की सफाई अभियान का औचक निरीक्षण बुधवार को निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।"
बड़े नालों की सफाई में जुटी मशीनरी और मानव संसाधन
-
200, 110, और 70 HP की मशीनें,
-
डम्पर और ट्रैक्टर-ट्रॉलीतैनात की गई हैं, जो 24 घंटे सफाई कार्य में लगे हैं।
निरीक्षण के दौरान देखे गए प्रमुख स्थल
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने प्रेम नगर, शिवनगर, शुक्ला नगर, कछपुरा, भूलन, गंगानगर नाला, भार्गव किराना, साइ सुबह परिसर, शारदा मंदिर डायवर्सन नाला का निरीक्षण किया। उन्होंने इन क्षेत्रों में पूर्व में हुई जल प्लावन की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस बार ऐसी समस्या न आने पाए।
साफ-सफाई के साथ स्वास्थ्य अमले की भी तैनाती
साफ-सफाई के साथ-साथ इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की उपस्थिति में फॉगिंग, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, और सेनिटाइजेशन भी किया जा रहा है ताकि बरसात के दौरान जलजनित बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सके।
तत्परता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने कहा:
वर्षा पूर्व सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है। जल प्लावन वाले चिन्हित क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है और प्रत्येक क्षेत्र में जिम्मेदार अधिकारी को तैनात किया गया है। हमारी प्राथमिकता है कि इस मानसून में जबलपुर जलभराव से मुक्त रहे।
निरीक्षण में ये अधिकारी रहे उपस्थित
इस मौके पर उपायुक्त संभव आयाची, स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री अंकिता बर्मन, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रीतेश मासोडकर, विष्णुकांत दुबे, राधा पवार, अच्छइया कोरी, तथा अन्य पर्यवेक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
जबलपुर नगर निगम की यह तैयारियां यह दर्शाती हैं कि इस वर्ष शहरवासियों को जलभराव जैसी समस्याओं से राहत दिलाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव की निगरानी और सख्त निर्देशों के तहत नगर निगम हरसंभव प्रयास कर रहा है कि बारिश के मौसम में शहर की रफ्तार न रुके।
إرسال تعليق