जबलपुर, 30 जून 2025। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल अंतर्गत कटंगी खुर्द से झलवारा के बीच नवनिर्मित 1.8 किमी रेलखंड का सोमवार को रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस), मध्य वृत्त, मुंबई श्री मनोज अरोरा द्वारा संरक्षा के दृष्टिकोण से गहन निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण आगामी यात्री परिचालन की स्वीकृति के महत्वपूर्ण चरण के रूप में देखा जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान श्री अरोरा के साथ पमरे मुख्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री एम.एस. हाश्मी, जबलपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा, तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी जैसे वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री जयप्रकाश सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री प्रिंस विक्रम, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री अमित साहनी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (एस/डब्ल्यू) श्री सर्वेश ठाकुर, सीनियर डीएससी श्री मुनव्वर खान तथा मंडल अभियंता (पूर्व) श्री आकाश तिवारी भी मौजूद रहे।
मोटर ट्रॉली से अप-डाउन लाइन का निरीक्षण
निरीक्षण का शुभारंभ कटंगी खुर्द से झलवारा तक मोटर ट्रॉली द्वारा किया गया। इस दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर स्लीपर स्पेसिंग, ट्रैक गेज, रेलवे क्रॉसिंग, और मैपिंग की स्थिति का जायजा लिया।
कटंगी खुर्द और झलवारा स्टेशन पर क्रॉसओवर, टर्नआउट, चेक रेल, टंग रेल, ग्लूड जॉइंट्स, एसईजे (SEJ) आदि ट्रैक संबंधित संरचनाओं की कार्यक्षमता और मानकों की जाँच की गई।
विकास मॉडल और संरचना की कार्ययोजना का अवलोकन
निरीक्षण के दौरान श्री अरोरा ने झलवारा स्टेशन के ले-आउट प्लान और विकास मॉडल को देखा और परियोजना से जुड़े अफसरों से वर्तमान प्रगति, आधारभूत संरचनाओं की मजबूती, ट्रैक फॉर्मेशन तथा सिग्नलिंग सिस्टम की जानकारी प्राप्त की।
यात्री सुविधा और संरक्षा प्राथमिकता में
यह निरीक्षण परियोजना की तैयारियों को अंतिम रूप देने की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है। अधिकारियों ने संकेत दिए कि निरीक्षण में सभी बिंदुओं पर संतोषजनक प्रदर्शन होने की स्थिति में इस खंड पर जल्द ही ट्रेन संचालन को हरी झंडी मिल सकती है।
- अक्षर सत्ता - तेज तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
- अक्षर सत्ता में समाचार, प्रेस विज्ञप्ति, कवरेज और विज्ञापन के लिए व्हाट्स अप नंबर 9424755191 पर संपर्क करें।
- संपादक दयाल चंद यादव (एमसीजे)
إرسال تعليق