प्रतापगढ़ में खुद की हत्या का रच डाला षडयंत्र, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

📰 अक्षर सत्ता विशेष रिपोर्ट
"तेज तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार"


प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश | 24 जून। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने पुरानी रंजिश में खुद को ही गोली मारकर अपनी ‘हत्या’ का झूठा मामला दर्ज कराया। पुलिस ने सघन जांच के बाद इस रहस्य से पर्दा उठाते हुए वादी को ही षडयंत्रकर्ता घोषित कर गिरफ्तार कर लिया है।



📌 खुद की जान लेने की कोशिश, मकसद था झूठा फंसाना

प्रतापगढ़ पुलिस के अनुसार, राहुल वर्मा पुत्र सुखदेव वर्मा, निवासी ग्राम सिंहनी, थाना सांगीपुर ने बीते दिनों खुद को गोली मारकर हत्या के प्रयास का झूठा मामला दर्ज कराया। उसने दावा किया था कि उसे जान से मारने की कोशिश की गई है। लेकिन जांच में चौंकाने वाला मोड़ आया।

“फॉरेंसिक साक्ष्य, तकनीकी जांच और बयानबाज़ी में अंतर मिलने के बाद मामला संदिग्ध लगा। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो राहुल ने कबूल कर लिया कि उसने खुद ही खुद पर गोली चलाई थी।” – प्रतापगढ़ पुलिस


🔍 वैज्ञानिक जांच से खुला राज़

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष जांच दल ने घटनास्थल का डिजिटल पुनःनिर्माण, बैलेस्टिक रिपोर्ट, और सीसीटीवी फुटेज सहित मोबाइल लोकेशन डेटा का विश्लेषण किया। इससे यह पुष्टि हुई कि घटना के वक्त कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था और गोली सीधा संपर्क में न होकर पास से चलाई गई थी।


🔫 पुरानी दुश्मनी निकली वजह

पूछताछ में राहुल ने कबूल किया कि पुरानी रंजिश के चलते उसने एक प्रतिद्वंद्वी को झूठे हत्या के प्रयास के केस में फंसाने की साजिश रची। इसके लिए उसने घरेलू हथियार से खुद पर गोली चलाई, फिर खुद ही 112 पर कॉल कर घटना की रिपोर्ट की।


👮 आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

अब वादी से आरोपी बने राहुल वर्मा के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने, खुद को नुकसान पहुंचाने और न्याय में बाधा डालने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


⚖️ पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा

इस मामले में पुलिस की तत्परता, तकनीकी दक्षता और वैज्ञानिक जांच प्रक्रिया की व्यापक प्रशंसा हो रही है। यह केस एक बार फिर दर्शाता है कि झूठे मुकदमों के पीछे की सच्चाई भी अब छुप नहीं सकती।


📲 अपडेट रहने के लिए पढ़ते रहें — अक्षर सत्ता
🧠 “तेज तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार”

Post a Comment

أحدث أقدم