फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर
शेफाली के अचानक निधन की खबर ने फिल्म और टेलीविज़न जगत को स्तब्ध कर दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस और सेलिब्रिटीज उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। शनिवार शाम ओशिवारा श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर पति पराग त्यागी, पिता सतीश जरीवाला, बहन शिवानी जरीवाला और कई करीबी मित्रों की आंखें नम थीं।
अंतिम दर्शन के दौरान भावुक क्षण तब सामने आया जब पति पराग त्यागी ने अंतिम बार अपनी पत्नी का चेहरा चूमा। अंतिम संस्कार में मीका सिंह, विकास गुप्ता, शहनाज गिल, ऐश्वर्या सखूजा, अशोक पंडित समेत कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं।
‘कांटा लगा’ से मिली थी लोकप्रियता
शेफाली जरीवाला ने 2002 में आए आइकॉनिक म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से धमाकेदार एंट्री की थी। यह गाना उस दौर का पॉप कल्चर सेंसशन बन गया था। एक पुराने इंटरव्यू में शेफाली ने बताया था कि इस गाने के लिए उन्हें केवल ₹7,000 रुपये मिले थे। डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू ने उन्हें कॉलेज के बाहर देखकर कास्ट किया था।
उन्होंने साझा किया था कि उनके पिता इस निर्णय के खिलाफ थे, लेकिन मां के सहयोग से वह उन्हें मना सकीं। शेफाली ने उस अनुभव को “एक परीकथा जैसा" बताया था, जो उनकी जिंदगी बदल गया।
बॉलीवुड में भी जमाया था रंग
‘कांटा लगा’ की सफलता के बाद शेफाली ने बॉलीवुड में एंट्री की और 2004 में आई फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के साथ स्क्रीन साझा की। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और शेफाली की पहचान को और पुख्ता किया।
टीवी पर भी बनाई थी अलग पहचान
शेफाली ने रियलिटी टीवी में भी हिस्सा लिया और अपने पति पराग त्यागी के साथ ‘नच बलिए 5’ और बाद में ‘नच बलिए 7’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में दर्शकों का दिल जीता।
एक प्रेरणादायक यात्रा का अंत
शेफाली जरीवाला ने न सिर्फ एक आइकॉनिक वीडियो से अपनी पहचान बनाई, बल्कि अपनी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के बल पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया। उनका आकस्मिक निधन न केवल उनके परिवार, बल्कि उनके लाखों प्रशंसकों के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
Post a Comment