दादा ईश्वरदास रोहाणी सेवा समिति द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह में रक्तदान एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
जबलपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व. ईश्वरदास रोहाणी के 79वें जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए दादा ईश्वरदास रोहाणी सेवा समिति ने जबलपुर की केंट विधानसभा क्षेत्र में सेवा सप्ताह की शुरुआत की है। 26 जून से 29 जून तक चलने वाले इस सेवा सप्ताह में रक्तदान शिविरों के साथ-साथ आयुर्वेद, होम्योपैथी, एक्यूप्रेशर जैसे विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार की सुविधा नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही है।
28 जून को तृतीय दिवस का आयोजन मान्या गार्डन, कंचनपुर अधारताल में हुआ, जिसमें राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि मुख्य अतिथि रहीं और महापौर श्री जगत बहादुर सिंह 'अन्नू' ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। दादा रोहाणी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ शिविर का शुभारंभ हुआ।
राज्यसभा सांसद श्रीमती बाल्मीकि ने भावुक स्वर में कहा,
हमने जनसेवा करना दादा से सीखा है। उनकी पाठशाला से निकलने वाला हर शिष्य आज समाज सेवा में रत है। दादा का सपना आज हम सब मिलकर साकार कर रहे हैं।
महापौर अन्नू सिंह ने कहा,
दादा आज भले हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी सेवा भावना और विचार आज भी हमारे मार्गदर्शक हैं।
इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 52 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, वहीं 668 मरीजों का विभिन्न रोगों के लिए निःशुल्क परीक्षण व उपचार किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने नेत्र रोग, मधुमेह, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, सांस रोग, हड्डी व जोड़ रोग, दंत रोग जैसे कई समस्याओं की जांच कर दवाएं वितरित कीं।
सेवा सप्ताह के अंतर्गत अंतिम दिन 29 जून को सरस्वती शिशु मंदिर, रांझी में आयोजित होगा रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर, जिसमें विक्टोरिया, एल्गिन, मेडिकल कॉलेज, जबलपुर हॉस्पिटल, ओमेगा, मेट्रो, छवि नेत्रालय, हितकारिणी डेंटल कॉलेज सहित शहर के प्रमुख अस्पतालों के डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे।
इस आयोजन में विधायक अशोक रोहाणी, रीना ऋषि यादव, डा. सुनील मिश्रा, रिंकू विज, बाबा श्रीवास्तव, सचिन जैन सहारा, गुल्लू दुबे, हेमलता यादव, रिक्की यादव, संदीप चौधरी, राहुल रैकवार, राजकुमारी श्रीवास सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर सभी चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया।
Post a Comment