लाड़ली बहनों को 12 जुलाई को मिलेगी सहायता राशि: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

📅 भोपाल, 9 जुलाई 2025
✍️ अक्षर सत्ता समाचार सेवा

मध्यप्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को 12 जुलाई को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि "लाड़ली बहना योजना" के अंतर्गत पात्र बहनों के खातों में अगली किश्त की राशि 12 जुलाई को अंतरित की जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर विशेष रूप से 250 रुपये की अतिरिक्त सहायता भी अगस्त माह में दी जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंत्रालय में आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मंत्रीगण को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है और यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही है।

जेएनयू ने अपनाया ‘कुलगुरु’ पदनाम

मुख्यमंत्री ने गर्व के साथ बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचारों की गूंज अब राष्ट्रीय स्तर पर भी सुनाई देने लगी है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), दिल्ली ने भी अब कुलपति के स्थान पर ‘कुलगुरु’ पदनाम अपनाने का निर्णय लिया है। यह पहल मध्यप्रदेश से प्रेरित है।

गुरु पूर्णिमा पर प्रदेशभर में होंगे आयोजन

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर 10 और 11 जुलाई को प्रदेशभर के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि, साधु-संत, गुरुजन और प्रबुद्ध नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि इस अवसर पर भोपाल के कमला नेहरू स्कूल परिसर में ‘सांदीपनि विद्यालय’ का लोकार्पण भी किया जाएगा।

बीआरटीएस हटाने से 70% तक मौतों में कमी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने के निर्णय का सकारात्मक असर देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि हालिया रिपोर्टों के अनुसार सड़क हादसों में 51% और मृत्युदर में 70% तक की गिरावट आई है। यह निर्णय जनहित में लिए गए कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन का प्रमाण है।

12 जुलाई को होंगे निषादराज सम्मेलन

10 जुलाई को निषादराज जयंती के उपलक्ष्य में 12 जुलाई को पूरे प्रदेश में निषादराज सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मत्स्य पालन क्षेत्र में कार्यरत लोगों की पारिश्रमिक दरों में बढ़ोतरी, बोनस वितरण और जलाशयों के किनारे विश्राम स्थलों के निर्माण जैसे मुद्दों पर ठोस कदम उठाए जाएंगे। साथ ही भोपाल में 5 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक केवट प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की भी योजना है।

विधानसभावार विकास हेतु तैयार हों विजन डाक्यूमेंट

मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रीगणों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने प्रभार के जिलों में भ्रमण कर शेष विधानसभा क्षेत्रों का विजन डाक्यूमेंट तैयार कराएं ताकि भविष्य की योजनाएं बजट में सम्मिलित की जा सकें और उनका शीघ्र क्रियान्वयन संभव हो।

लुधियाना से मिला 15,606 करोड़ का निवेश प्रस्ताव

मुख्यमंत्री ने 7 जुलाई को लुधियाना में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट की जानकारी साझा करते हुए बताया कि 400 से अधिक उद्योगपतियों की उपस्थिति में राज्य को 15,606 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे प्रदेश में 20,275 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है।

दुबई और स्पेन की यात्रा से वैश्विक निवेश की उम्मीद

13 से 19 जुलाई के बीच मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल दुबई और स्पेन की यात्रा पर जाएगा। इस दौरान व्यापारिक प्रतिनिधियों से बैठकें होंगी, जिनका उद्देश्य प्रदेश में विदेशी निवेश आकर्षित करना, तकनीकी सहयोग बढ़ाना और वैश्विक स्तर पर मध्यप्रदेश की पहचान मजबूत करना है।

जाति प्रमाण-पत्र समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश

मंत्रि-परिषद बैठक के दौरान नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने एक प्रसंग साझा किया जिसमें मुख्यमंत्री के त्वरित निर्देश के चलते एमपीपीएससी चयनित दो अभ्यर्थियों को समय पर जाति प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया गया। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रकार की समस्याओं की पुनरावृत्ति न हो और सभी ज़रूरतमंदों को समय पर प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाए।


📢 📰 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 समाचार, लेख, विज्ञापन और कवरेज के लिए संपर्क करें – 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)

Post a Comment

أحدث أقدم