भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर पूरे जोर पर है। मौसम विभाग ने राज्य के 13 जिलों में अगले 48 घंटों के लिए भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सिवनी, नर्मदापुरम, बालाघाट, छिंदवाड़ा, शिवपुरी और जबलपुर समेत कई जिलों में सोमवार को लगातार झमाझम बारिश हुई, जिससे पूर्वी जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
⛈️ क्या है भारी बारिश की वजह?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिम बंगाल के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र, उत्तर प्रदेश से गुजरती मानसूनी ट्रफ लाइन, और दक्षिण राजस्थान से पश्चिम बंगाल तक फैली ट्रफ रेखा—इन तीनों मौसम प्रणालियों ने मिलकर प्रदेश में बारिश का नया दौर शुरू किया है। यह ट्रफ रेखा सीधे मध्य प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है, जिससे लगातार बारिश की स्थिति बनी हुई है।
📍 इन जिलों में सबसे ज्यादा खतरा
मौसम विभाग ने अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सागर, सिवनी, शहडोल और उमरिया जिलों में भारी बारिश के साथ बाढ़ जैसी स्थिति बनने की चेतावनी दी है। इन जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है।
🌧️ अभी तक कहां-कहां हुई बारिश?
सोमवार को भोपाल, रीवा, सागर, ग्वालियर और इंदौर में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वहीं, सिवनी, बालाघाट और जबलपुर में दिनभर लगातार बारिश ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया।
🛑 प्रशासन और नागरिकों के लिए अलर्ट
प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले नागरिकों से सतर्क रहने और बिना आवश्यकता घर से बाहर न निकलने की अपील की है। आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड में हैं और संबंधित जिलों में निगरानी बढ़ा दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें