बालाघाट की बेटी ने रचा इतिहास, बनीं मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़ 2025, मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

बालाघाट, 28 जुलाई 2025 —
संस्कारों की धरती वारासिवनी से निकलकर राष्ट्रीय मंच पर छा जाने वाली डॉ. अंजली पंवार ने मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़ 2025 का खिताब जीतकर न केवल नगर, बल्कि पूरे जिले की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई दी है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उन्हें विशेष आमंत्रण पर मुख्यमंत्री आवास बुलाकर औपचारिक सम्मान अर्पित किया।


वार्ड क्रमांक एक, मिश्रा नगर, वारासिवनी निवासी डॉ. अंजली पंवार एक बहुआयामी व्यक्तित्व की धनी हैं। उनके पिता भुवन प्रसाद राहंगडाले विज्ञान संकाय में रसायन के व्याख्याता हैं और माता पूजा राहंगडाले एक कुशल गृहिणी हैं। अंजली की प्रारंभिक शिक्षा अपने नगर में ही सम्पन्न हुई, जिसके पश्चात उन्होंने इंदौर से दंत चिकित्सक की विधिवत पढ़ाई पूरी की।

वर्ष 2018 में शिक्षा के साथ-साथ सौंदर्य प्रतियोगिता के क्षेत्र में भी उन्होंने अपना परचम लहराते हुए 'मिस इंदौर' का खिताब अपने नाम किया था। इसी उपलब्धि पर उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी अलंकृत किया गया था।

अभी वे भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) में कार्यरत रायपुर निवासी प्रसन्न बोपचे की पत्नी हैं। गृहस्थ जीवन, दंत चिकित्सा के पेशे और सौंदर्य मंच की दुनिया के त्रिकोण में संतुलन साधते हुए डॉ. अंजली निरंतर विभिन्न मंचों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रही हैं।

मई 2025 में संपन्न 'मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़' प्रतियोगिता में उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिससे उनका चयन 'मिस यूनिवर्स इंडिया 2025' के लिए हुआ। वर्तमान में इंदौर में जारी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में वे 53 प्रतिभागियों के साथ हिस्सा ले रही हैं। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का अंतिम चरण आगामी 18 अगस्त को जयपुर में आयोजित होगा। इससे पूर्व प्रतियोगिता के अन्य पड़ाव कानपुर और जयपुर में भी आयोजित किए जाएंगे।

उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों, मित्रों और समस्त बालाघाटवासियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हर्षोल्लास व्यक्त किया है। नगर से लेकर राज्यस्तर तक उनका यह सफर उन हजारों युवतियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गया है जो सौंदर्य, बुद्धिमत्ता और व्यक्तित्व के अद्वितीय संगम से समाज में नया कीर्तिमान स्थापित करना चाहती हैं।

📢 अक्षर सत्ता – निर्भीकता, निष्पक्षता और प्रखर विश्लेषण की सशक्त पत्रकारिता का स्तंभ
📞 समाचार, विज्ञापन या कवरेज हेतु संपर्क करें: 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
🌐 वेबसाइट: www.aksharsatta.page

Post a Comment

और नया पुराने