राजस्थान स्कूल भवन हादसा: मानवाधिकार आयोग ने भेजा नोटिस, दो सप्ताह में मांगी विस्तृत रिपोर्ट

नई दिल्ली, 26 जुलाई 2025। राजस्थान के झालावाड़ जिले में सरकारी स्कूल की छत गिरने से सात मासूम बच्चों की मौत और 28 अन्य के घायल होने की दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। अब इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है

आयोग ने शनिवार को जारी अपनी विज्ञप्ति में कहा कि उसने मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर इस गंभीर लापरवाही पर ध्यान दिया है और राजस्थान के मुख्य सचिव और झालावाड़ जिले के पुलिस अधीक्षक से दो सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

हादसे पर उठे गंभीर सवाल

झालावाड़ के पिपलोदी गांव में स्थित सरकारी विद्यालय की जर्जर छत शुक्रवार को अचानक ढह गई, जिससे सात छात्रों की मौके पर मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बच्चों द्वारा छत से मलबा गिरने की शिकायत को नजरअंदाज किया गया था। स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग की लापरवाही अब जांच के घेरे में है।

अजमेर में मजदूर की मौत पर भी NHRC का संज्ञान

इस बीच, राजस्थान के अजमेर जिले में सीवर खुदाई के दौरान मिट्टी में दबकर एक श्रमिक की मौत के मामले में भी NHRC ने कड़ा रुख अपनाया है। आयोग ने इसे भी मानवाधिकार का उल्लंघन मानते हुए राज्य के मुख्य सचिव और अजमेर पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

जिम्मेदारी तय होनी जरूरी

दोनों मामलों में आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि अगर लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी साबित होती है, तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। आयोग ने बच्चों की मौत को 'मानवाधिकार का गंभीर उल्लंघन' माना है और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की है।


📢 अक्षर सत्ता – निर्भीक, निष्पक्ष और गूढ़ विश्लेषण की पत्रकारिता का प्रामाणिक मंच
📞 समाचार, विज्ञापन या कवरेज हेतु संपर्क करें: 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
🌐 वेबसाइट: www.aksharsatta.page

Post a Comment

और नया पुराने