65 हजार हितग्राहियों को ₹1,626 करोड़ की अनुदान राशि
शासन के इस व्यापक अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर के 65,000 से अधिक हितग्राहियों को कुल ₹1,626 करोड़ की अनुदान राशि हस्तांतरित की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 के अंतर्गत 45,000 से अधिक परिवारों को गृह प्रवेश करवाया गया, वहीं योजना के 2.0 संस्करण के तहत 19,541 नवीन आवासों की स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
लांजी में 40 हितग्राहियों का गृह प्रवेश, 100 को मिले स्वीकृति पत्र
लांजी नगरीय निकाय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 के अंतर्गत 40 पूर्ण आवासों पर विधिवत गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ। इन आवासों को आकर्षक ढंग से सजाया गया और प्रतीकात्मक चाबियां लाभार्थियों को सौंपी गईं। वहीं पीएमएवाई (यू) 2.0 के अंतर्गत 100 नवीन आवासों के लिए पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर सभी लाभार्थियों को कार्यालय नगर परिषद में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित कर भागीदारी कराई गई।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रेखा कालबेले, वार्ड पार्षद सौरभ पशीने सहित अन्य पार्षद एवं हितग्राहीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समन्वय मुख्य नगरपालिका अधिकारी मयूर वाहने, उपयंत्री अमित नगपुरे, पीएमएवाई प्रभारी नितिन बरगैया, एमआईएस एक्सपर्ट रेखा नगपुरे एवं दुर्गेश भोंगाडे के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर परिषद के समस्त कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा।
एक टिप्पणी भेजें