जिला शिक्षा अधिकारी ने मॉडल स्कूल बिरसा का किया निरीक्षण

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत किया अंजीर का पौधारोपण

बालाघाट, 11 जुलाई 2025। शिक्षा की गुणवत्ता और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय ने शुक्रवार को शासकीय मॉडल स्कूल बिरसा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक, प्रशासनिक और भौतिक व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करते हुए शिक्षकों एवं छात्रों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

छात्रों को मिलें समय पर सुविधाएं – शिक्षा अधिकारी

निरीक्षण के दौरान श्री उपाध्याय ने एजुकेशन पोर्टल 3.0 में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने, निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति योजनाओं एवं प्रायोगिक कक्षाओं के नियमित संचालन को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, "शिक्षा विभाग का दायित्व है कि प्रत्येक विद्यार्थी तक समय पर सभी शैक्षणिक संसाधन पहुंचे।"

“मिशन लाइफ” और “एक पेड़ एक विद्यार्थी” के तहत पौधारोपण

निरीक्षण के दौरान उन्होंने "मिशन लाइफ" अभियान के अंतर्गत चल रहे "एक पेड़ एक विद्यार्थी" कार्यक्रम के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया और पर्यावरण संरक्षण की महत्ता समझाई। उन्होंने विद्यालय परिसर में अंजीर का पौधा रोपा और पिछले वर्ष उनके द्वारा लगाए गए नारियल के पौधे की स्थिति का भी जायजा लिया। पौधे की सुरक्षित अवस्था को देखकर उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की सराहना की।

छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं

निरीक्षण उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी श्री उपाध्याय ने विद्यालय की संध्या प्रार्थना सभा में भाग लेकर छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने विशेष रूप से कक्षा 12वीं के छात्रों को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं और विद्यार्थियों से नए शैक्षणिक सत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया।


📍 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 सम्पर्क करें: समाचार, लेख, विज्ञापन या कवरेज के लिए – 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)

Post a Comment

और नया पुराने