बाढ़ का खतरा गहराया: असम के 3 जिलों में विकराल स्थिति, देशभर में 19 स्थानों पर नदियों ने पार किया चेतावनी स्तर

नई दिल्ली। देश में मॉनसून का कहर तेज होता जा रहा है। केंद्रीय जल आयोग (CWC) की ताजा बुलेटिन के अनुसार, असम के तीन जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है, जबकि देशभर में कुल 19 स्थानों पर नदियों का जलस्तर चेतावनी के निशान से ऊपर दर्ज किया गया है।

असम की नदियां उफान पर, 7 नदियों में जलस्तर पार कर गया खतरे की सीमा

राज्य के गोलाघाट और नुमालीगढ़ क्षेत्रों में बहने वाली धनसिरी (दक्षिण) नदी और शिवसागर में दिखो नदी ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, असम में सात प्रमुख नदियों का जलस्तर विभिन्न क्षेत्रों में चेतावनी स्तर से ऊपर पहुंच चुका है, जिससे स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

उत्तर भारत भी खतरे की जद में

  • उत्तर प्रदेश के अयोध्या और एल्गिन ब्रिज क्षेत्र में घाघरा नदी, जबकि फर्रुखाबादबदायूं में गंगा नदी चेतावनी निशान को पार कर चुकी है।

  • बिहार में बूढ़ी गंडक और कोसी नदी, वहीं ओडिशा और मध्य प्रदेश में भी एक-एक स्थान पर नदियों का जलस्तर सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है।

आने वाले दिन चुनौतीपूर्ण, IMD ने जारी किया रेड-ऑरेंज अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। असम, मेघालय और मणिपुर के कुछ जिलों के लिए ‘रेड’ और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी कर दिया गया है।

प्रशासन सतर्क, लोगों से की गई सावधानी बरतने की अपील

राज्य सरकारों और NDRF की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्यों की तैयारी की जा रही है। लोगों से अपील की गई है कि वह नदियों के किनारे न जाएं और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Post a Comment

أحدث أقدم