लांजी साप्ताहिक बाजार में ठेके के नाम पर अवैध वसूली, 30 की जगह वसूले जा रहे 50 रुपए

📍 क्रेता-विक्रेता दोनों से मनमाने शुल्क की वसूली, नियमों की उड़ रही धज्जियाँ

लांजी (बालाघाट), 20 जुलाई 2025।
लांजी नगर के साप्ताहिक बाजार में ठेके के नाम पर खुलेआम अवैध वसूली का सिलसिला जारी है। फुटकर सब्जी विक्रेताओं से जहाँ 30 रुपए की निर्धारित दर के बदले 50 रुपए वसूले जा रहे हैं, वहीं मवेशी बाजार में क्रेता और विक्रेता दोनों से मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है। यह सारा लेन-देन बिना किसी रसीद के हो रहा है, जो न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि छोटे व्यापारियों की जेब पर सीधा हमला भी है।

बिना रसीद, अभद्र व्यवहार

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि वसूली के समय रसीद मांगे जाने पर ठेकेदार के कर्मचारी गाली-गलौज और धमकी पर उतर आते हैं। नगर परिषद द्वारा तय रेट लिस्ट सिर्फ दिखावे के लिए लगाई गई है, उस पर न तो ठेकेदार और न ही उसके कर्मचारियों का ध्यान होता है।

6 माह में पूरी वसूली, बाकी समय दबाव

जानकारों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा बाजार ठेका लगभग 36 लाख रुपये में लिया गया है। लेकिन मौजूदा वसूली के तौर-तरीकों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह राशि 6 माह में ही वसूल ली जाएगी, और शेष समय में यह सिर्फ मुनाफाखोरी और शोषण का जरिया बना रहेगा।


मवेशी बाजार में भारी अवैध वसूली

मवेशी बाजार में बकरी-बकरा जैसे छोटे जानवरों की खरीद पर जहाँ 70 रुपये (GST सहित) वसूले जाने चाहिए, वहीं 150 से 200 रुपये वसूले जा रहे हैं। गाय, बैल, भैंस जैसे बड़े पशुओं पर 190 रुपये की तय दर के बजाय 500 से 600 रुपये की वसूली की जा रही है।


शिकायतों का अंबार, लेकिन कार्यवाही नदारद

अब तक दो दर्जन से अधिक व्यापारियों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से लिखित शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। व्यापारियों का कहना है कि नगर परिषद के कुछ जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण यह अवैध वसूली निर्बाध रूप से जारी है।

प्रशासनिक प्रतिक्रिया

मयूर वाहने, सीएमओ, नगर परिषद लांजी:

शिकायत प्राप्त हुई है। ठेकेदार को नियमानुसार वसूली के निर्देश दिए जाएंगे। यदि शिकायत सही पाई गई तो सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।


रेखा ताराचंद कालबेले, अध्यक्ष, नगर परिषद:
इस विषय पर नगर परिषद की बैठक में चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। अवैध वसूली रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

कमलचंद सिंहसार, एसडीएम लांजी:
लगातार शिकायतें मिल रही हैं। ठेका निरस्त करने तक की कार्यवाही हो सकती है। जांच कराकर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।
लांजी का साप्ताहिक बाजार इस समय ठेकेदार की मनमानी और प्रशासन की उदासीनता के बीच पिस रहा है। यदि जल्द ही कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो यह अवैध वसूली गरीब व्यापारियों की आजीविका पर भारी पड़ सकती है।
📢 जनहित में अपील: यदि आपके साथ भी ऐसी कोई घटना हुई है, तो अक्षर सत्ता को संपर्क करें। आपकी आवाज़ बनेगा –
📞 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
📰 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार

Post a Comment

أحدث أقدم