पुलिस के मुताबिक, करण को पहले नींद की गोलियां दी गईं, फिर उसे बिजली के झटके देकर मार डाला गया। इस सनसनीखेज साजिश का खुलासा तब हुआ जब करण के भाई को राहुल और सुष्मिता की आपसी व्हाट्सएप चैट मिली।
⚡ हत्या का प्लान: नींद की गोलियां, फिर बिजली के झटके
द्वारका के डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार, 13 जुलाई को अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवक की अप्राकृतिक मौत हुई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवाया, हालांकि पहले परिवार ने इसे दुर्घटना मानते हुए आपत्ति जताई थी।
लेकिन दो दिन बाद करण के छोटे भाई कुणाल को व्हाट्सएप चैट के माध्यम से हत्या की साजिश के सबूत मिले। चैट में सुष्मिता ने राहुल को बताया कि उसने करण को नशीला पदार्थ खिलाया लेकिन वह मर नहीं रहा था। इसके बाद बिजली के झटकों का ज़िक्र किया गया।
🧩 व्हाट्सएप चैट और पड़ोसियों की गवाही से खुली परतें
सुष्मिता ने खुद कबूल किया कि राहुल उसे ब्लैकमेल कर रहा था, इसलिए उसने करण को मारा। लेकिन हमें शक है कि दोनों के बीच पहले से संबंध थे।
📢 क़बूलनामे और आत्मग्लानि से टूटे रिश्ते
परिवार और दोस्तों के अनुसार, सुष्मिता ने अंतिम संस्कार के बाद अपने अपराध को आत्मग्लानि में स्वीकार किया। वहीं राहुल ने भी पुलिस पूछताछ में हत्या की बात कबूल ली।
करण के दोस्त गौरव ने बताया:
हमने पहले समझा कि करण की मौत एक हादसा थी, लेकिन सच्चाई बहुत भयावह थी।
🕵️♂️ पुलिस ने किया हत्या का केस दर्ज, जांच जारी
إرسال تعليق